Maha Kumbh 2025: संगम नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी

संगम नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। हिंदू धर्म के सबसे बड़े तीर्थ स्थल प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। पवित्र नदी गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बीती 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी के बीच केवल छह दिन में ही 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है।

गुरुवार को 30 लाख लोगों ने किया स्नान

बात करें गुरुवार की तो इस दिन करीब 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। राज्य सरकार के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना उनके इस अनुमान को सही साबित करता है।

प्रयागराज में सुबह के समय कोहरा और दिन भर पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूदभी श्रद्धालुओं के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में आ रहे हैं। गुरुवार को ही शाम छह बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।

विदेश से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु

गुरुवार को पूरे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुंभ नगर में देखने को मिल रही है।

7 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई।

महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। इस तरह, कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा सात करोड़ को पार गया।

Created On :   17 Jan 2025 3:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story