मौसम अपडेट: कश्मीर से लेकर एमपी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया अलर्ट

कश्मीर से लेकर एमपी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया अलर्ट
  • देश के मौसम में दिख रहा भारी बदलाव
  • बारिश के साथ-साथ कड़ाके की ठंड
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में हेरा फेरी देखने को मिल रही है। कहीं कड़ाके की ठंड नजर आ रही है तो कहीं बारिश के आसार। वहीं बात करें पहाड़ी इलाकों की तो, हिमाचल प्रदेश-कश्मीर में माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है। कशमीर की झीलें ठंड से जम चुकी हैं। साथ ही, लगातार बर्फबारी भी जारी है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के मौसम देखे जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कैसा रहने वाला है देश के मौसम का हाल।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है। दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश हुई जिससे प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल दिल्ली में बादल छाए हुए हैं, साथ ही और बारिश होने की संभावना है। जिसमें नजफगढ़, लोधी रोड, नरेला, पीतमपुरा, सफदरगंज के साथ-साथ और भी बहुत सारे इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश होने के बाद दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़े -नॉर्थ कोर‍िया पर नकेल कसेगी अमेरिका-साउथ कोरिया सरकार, संपत्तियों को ट्रैक करने के लिए चलाएगी ज्वाइंट ऑपरेशन

पंजाब और हरियाणा के मौसम का क्या है हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। साथ ही पंजाब और हरियाणा के कई सारे इलाकों में घना कोहरा भी पड़ने की संभावना है। जिसमें भठिंडा, होशियारपुर, अमृतसर और बरनाला के साथ-साथ और भी कई जगहें शामिल हैं। कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी भी बहुत कम हो जाएगी। इसके अलावा, हरियाणा के कई सारे इलाकों में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े -आर्थिक तंगी से जूझ रही यूनुस सरकार को मिलेगा भारत का सहारा, बांग्लादेश में 50 हजार टन चावल होंगे इम्पोर्ट

कश्मीर-उत्तराखंड में माइनस में पारा

उत्तराखंड में अपार सर्दी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में पारा माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, कश्मीर की बात करें तो यहां की सारी झीलों में करीब आधे-आधे इंच की बर्फ जम गई है। पिछले 24 घंटे में श्रीनगर में माइनस 8 डिग्री तक पारा दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान में बर्फबारी के साथ-साथ बूंदाबांदी का भी अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि, जम्मू-कश्मीर में भी बहुत ही ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां तक की जल आपूर्ती वाली लाइनों में भी बर्फ जम गई है।

एमपी का मौसम

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश का भी दौर देखने को मिल सकता है। दिसंबर की शुरुआत से ही ठंंड धीरे-धीरे बढ़ रही थी। जिसके बाद रात के समय में तापमान तेजी से गिरने लगा था। वहीं, दिसंबर खत्म होने की कगार पर है, तो अब बारिश की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो, बारिश के बाद ठंड का दूसरा दौर शुरू हो जाेगा।

बारिश का अलर्ट कहां?

मौसम के पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की मानें तो, आने वाले 24 घंटों में कई सारी जगहों पर बारिश होने की संभावना है। जिसमें दक्षिण कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश के अलावा और भी कई सारी जगहें शामिल हैं।

यह भी पढ़े -बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उठाए सवाल, बोले - 'मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा'

Created On :   23 Dec 2024 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story