आरक्षण बढ़ाने की तैयारी!: क्या कर्नाटक में बढ़ने वाला है OBC रिजर्वेशन? 32% से बढ़ाकर 51% करने की प्लानिंग, जानें किसने की सिफारिश?

कितनी है ओबीसी की आबादी?
सूत्रों ने जानकारी दी कि इसमें तमिलनाडु और झारखंड का उदाहरण दिया गया है, जो पिछड़े वर्ग की आबादी के अनुसार क्रमशः 69 और 77% रिजर्वेशन दे रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) की कुल आबादी 4,16,30,153 है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जाति 1,09,29,347 और अनुसूचित जनजाति की आबादी 42,81,289 है।
रिपोर्ट खारिज करने की मांग
कर्नाटक की जातिगत जनगणना रिपोर्ट को लेकर विवाद पैदा हो गया है। राज्य के दो प्रमुख समुदाय लिंगायत और वोक्कालिगा इस रिपोर्ट के सख्त खिलाफ हैं। उनकी ओर से रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई है। साथ ही साथ रिपोर्ट को अवैज्ञानिक बताया है। दोनों समुदायों ने सरकार से सर्वेक्षण रिपोर्ट को खारिज करने की मांग प्रस्तुत की है।
सरकार को कब दी गई रिपोर्ट?
कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वेक्षण रिपोर्ट 29 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दी। रिपोर्ट साल 2014 से 2015 में पूरे कर्नाटक से इकट्ठा किए गए आंकड़ों पर आधारित है जिसे आयोग के अध्यक्ष के. जयप्रकाश हेगड़े के नेतृत्व में तैयार किया गया।
Created On :   13 April 2025 8:39 AM IST