कन्नौज हादसा: योगी सरकार पर भड़के सपा चीफ अखिलेश यादव, बोले - 'काम चाहे छोटा हो या बड़ा, उसमें लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार भी शामिल'

योगी सरकार पर भड़के सपा चीफ अखिलेश यादव, बोले - काम चाहे छोटा हो या बड़ा, उसमें लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार भी शामिल
  • कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
  • सरकार पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
  • 28 लोगों का हो चुका रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अतंर्गत रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत पर लेंटर गिरने से कई मजदूर मलने में दबे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह सरकार की लापरवाही

वहीं इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसे से सरकार की लापरवाही उजागर हुई है। उन्होंने कहा, "कन्नौज की घटना बहुत दुखद है। निर्माण के दौरान सुरक्षा रखने की जरूरत थी, लापरवाही बरती गई है और उसका परिणाम यह हुआ है कि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है कि सब मजदूर बचे हैं या नहीं...हमें उम्मीद है कि किसी भी मजदूर की जान नहीं जाएगी। सरकार की लापरवाही है और चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा कार्य हो, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि पहले मजदूरों का इलाज करवाएं और सरकार उनकी मदद करे।"

कानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं। इन लोगों शरीर पर फ्रैक्चर हैं, जिनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

सीएम योगी ने जारी किए थे दिशा-निर्देश

इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी और घायलों के उपचार के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना की है। वहीं रेलवे ने हादसे में घायल हुए लोगो के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ढाई लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

Created On :   11 Jan 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story