यशवंत वर्मा केस अपडेट: जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले पहुंची SC की कमेटी, रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले पहुंची SC की कमेटी, रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
  • यशवंत वर्मा के घर पहुंची कमेटी
  • नोट कांड मामले में करेगी जांच
  • संजीव खन्ना ने किया कमेटी का गठन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट बिलकुल ढील नहीं दे रही है। इम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में शामिल जज मंगलवार (25 मार्च) को यशवंत वर्मा के घर जांच करने पहुंचे। यह कमेटी हाई कोर्ट जज के घर मिले नोटों के बंडल मामले की जांच के लिए बनाई गई है।

संजीव खन्ना ने बनाई कमेटी

भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा कमेटी बनाने से पहले इस मामले की इन-हाउस जांच, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने की थी। जिसके बाद उपाध्याय ने कहा था कि इस केस में और बारीकी से जांच होने की जरूरत है। इसके बाद ही सीजेआई खन्ना ने कमेटी का गठन किया था। कमेटी एक रिपोर्ट तैयार करेगी फिर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले से जुड़ा कोई भी फैसला लिया जाएगा।

कौन है कमेटी में शामिल?

देश के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने नोट कांड मामले की जांच के लिए हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और कर्नाटक हाईकोर्ट की अनु शिवरामन की कमेटी बनाई है।

क्या है पूरा मामला? जानिए

दरअसल, जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित बंगले पर आग लगी थी। इस वक्त वह दिल्ली में मौजूद नहीं थे। जज के परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम आग बुझाने मौके पर पहुंची तो उन्हें घर से बड़ी संख्या में नोटों की गड्डी मिली। इसके बाद से ही यशवंत वर्मा के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Created On :   25 March 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story