नोट कांड पर बैठक: जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर संसद में हो सकता है हंगामा, सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक, पक्ष-विपक्ष के नेता होंगे बैठक में शामिल

जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर संसद में हो सकता है हंगामा, सभापति जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक, पक्ष-विपक्ष के नेता होंगे बैठक में शामिल
  • जगदीप धनखड़ ने बुलाई अहम बैठक
  • यशवंत वर्मा नोट कांड को लेकर होगी चर्चा
  • जेपी जड्डा-खड़गे होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा, घर पर नोटों का ढेर मिलने से काफी चर्चा में हैं। एक ओर सुप्रीम कोर्ट एक्शन मोड में आ गया है तो वहीं अब संसद में भी इसी मामले के चलते हंगामा देखने को मिल सकता है। सोमवार (24 मार्च) को कार्यवाही बाधित न हो इसलिए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा में सभापति जगदी खनखड़ ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में उपराष्ट्रपति ने पक्ष और विपक्ष के नेताओं को बुलाया गया। जिनमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं।

एनजेएसी पर चर्चा के आसार

यशवंत वर्मा के नोट कांड वाले मुद्दे के साथ-साथ बैठक में एनजेएसी (National Judicial Appointment Commission) को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि, एनजेएसी का बिल संसद से पारित हुआ था। देशी की 50% विधानसभाओं ने भी इस बिल को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति ने भी साइन कर दिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज किया था। धनखड़ का मानना है कि यदि यह लॉ बन जाता तो इसी के तहत जजों को नियुक्त किया जाता और जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़ा नोट कांड भी नहीं होता।

क्या है पूरा मामला?

जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित बंगले से भारी मात्रा में नोटों की गड्डी मिली थी। दरअसल, जस्टिस के बंगले पर आग लगी थी। वह दिल्ली में मौजूद नहीं थे। जज के परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम आग बुझाने मौके पर पहुंची तो उन्हें घर से बड़ी संख्या पर नोटों की गड्डी मिली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए यशवंत वर्मा का तबादला प्रयागराज के हाई कोर्ट में कर दिया था।

Created On :   24 March 2025 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story