महंगाई पर सवाल: 'जनता पर 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक चला...', कांग्रेस ने सब्जी, दाल और फलों की कीमतों में आई उछाल पर PM मोदी को घेरा
- कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
- 'जनता पर 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक चला...'- कांग्रेस
- कांग्रेस ने खाने-पीने की कीमतों में आई उछाल पर पीएम मोदी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर हमलावर नजर आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा पार्टी के शीर्ष नेता महंगाई को लेकर भाषणों के जरिए लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमला करते रहते हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'महंगाई मैन' करार दिया है। साथ ही, पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी जनता पर महंगाई की चाबुक चला रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि थोक महंगाई दर ने 1 साल 4 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी को गरीबों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर अपने अमीर दोस्तों को मौज करवा रहे हैं। साथ ही, कांग्रेस ने सब्जियों, दालों और फलों की कीमतों में आई उछाल को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने आधिकारिक एक्स पर कहा- जनता पर 'महंगाई मैन' मोदी का चाबुक फिर चला। थोक महंगाई दर ने 1 साल 4 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सब्जियों से लेकर खाने के सामान में बेतहाशा महंगाई दर्ज हुई है। फूड आर्टिकल्स की महंगाई 8.68, दालों की महंगाई 21.64, सब्जियों की महंगाई 38.76, प्याज की महंगाई 93.35, आलू की महंगाई 66.37, फलों की महंगाई 10.14 फीसदी बढ़ी है। नरेंद्र मोदी को गरीबों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर अपने अमीर दोस्तों को मौज करवा रहे हैं।
Created On :   15 July 2024 12:32 PM GMT