आमने सामने भारत-पाक: पाकिस्तान में ही छिपा है आंतकी मसूद अजहर! विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को पनाह देने का लगाया आरोप

पाकिस्तान में ही छिपा है आंतकी मसूद अजहर! विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को पनाह देने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान आंतकी संगठन जैश-ए-महोम्मद चीफ मसूद अजहर को लेकर आमने-सामने आ गए है। इस मामले में भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मसूद पाकिस्तान में मसूद अजहर की मौजूदगी उसकी असलियत को बयां करती है। इतना ही नहीं बल्कि भारत ने पाकिस्तान सरकार से मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है।

आतंकवाद को लेकर पाक पर गरजा भारत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के बहावलपुर प्रांत में मसूद अजहर की ओर से एक सार्वजनिक भाषण देना का मामला सामने आया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान पर आंतकी मसूद अजहर को पनाह देने का आरोप लगाया जा रहा है। पाकिस्तान को मसूद अजहर की मौजूदगी से मुकरने पर घेरा जा रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "अगर यह रिपोर्ट्स सही हैं तो यह पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर करता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार आतंकवादी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए।"

गौरतलब है कि, जैश-ए-मोहम्मद एक आतंकी संगठन है। इस संगठन ने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। साल 2019 में पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ही ली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक सैनिकों की शाहदत हो गई थी। भारत ने कई दफा पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया हैं।

भारत सरकार का सख्त रुख

कुछ दिनों पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था। उन्होंने पाकिस्तान को राज्य क्राफ्ट में शामिल करने की बात कही थी। विदेश मंत्री ने कहा था कि इस बात से पाकिस्तान मुकर नहीं सकता है। उन्होंने कहा, "हमें अपने पश्चिमी पड़ोसी के साथ जटिल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जो आतंकवाद को अपने उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करता है। यह एक लंबा मुद्दा है जिसे भारत अब नजरअंदाज नहीं करेगा।" विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में आतंकवाद के 'उद्योग स्तर' पर फैलने की बात भी कही थी।

विदेश मंत्री ने कहा, "भारत अब इस समस्या से बचने का कोई रास्ता नहीं देखता है। अगर हमें कोई समस्या है तो हमें इसका सामना करना होगा। भारत का मनोबल इस बात पर है कि आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर जवाबदेही का सामना करना होगा।"

Created On :   7 Dec 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story