NDLS Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार को घेरा, रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार को घेरा, रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग
  • भगदड़ पर इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार को घेरा
  • रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग
  • पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद तिवारी का भी आया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मची। जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गए हैं। पूरे मामले पर कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है।

इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा- हमारी सांत्वना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया। इसमें रेल मंत्री की जवाबदेही बनती है। पिछले 2-3 सालों में ये देखा गया है कि बहुत बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं। भारत में एक समय ऐसा था कि जब यहां कोई रेल दुर्घटना होती थी तो रेल मंत्री अपना इस्तीफा दे देते थे।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का भी आया बयान

इधर, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- यह बहुत दुखद घटना है लेकिन इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी, कई लोग मारे गए हैं। कोई मंत्री जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहा है? पिछले दो-तीन सालों में कई घटनाएं हुई हैं। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। हम यह राजनीतिक तौर पर नहीं कह रहे हैं लेकिन मानवता के नाते उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि वे घटनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं इसलिए वे इस्तीफा देना चाहते हैं। पीएम मोदी को किसी और को रेल मंत्री बनाना चाहिए जो रेलवे क्षेत्र को बचाए और इसे आगे ले जाए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात हजारों यात्री प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते भगदड़ मच गई। अब इस पूरे मामले पर विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है।

Created On :   16 Feb 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story