HMPV Virus: चीन में तबाही मचा रहे वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा का बड़ा बयान, बोले - 'ये कोई नया वायरस नहीं, हम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे'

चीन में तबाही मचा रहे वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा का बड़ा बयान, बोले - ये कोई नया वायरस नहीं, हम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे
  • भारत में मिले HMPV वायरस के केस
  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जारी किया बयान
  • वायरस से न घबराने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में तेजी से फैल रहे एचएमपीवी वायरस (ह्यूमन मेटानिमोवायरस) के तीन केस सोमवार को भारत में मिले। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर घबराने की बात नहीं है, हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। मंत्री ने बताया कि यह कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान सबसे पहले साल 2001 में की गई थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। चीन में पाए गए इस वायरस की पहचान भारत में भी की गई है, जहां कर्नाटक, कोलकाता और गुजरात में इससे संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

कई सालों से फैल रहा HMPV

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस और हवा के जरिए फैलता है। यह हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज्यादा फैलता है। चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेंगे। भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की गई। हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। हम ये कह सकते हैं कि हमें चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए।"

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने इसे लेकर कुछ दिनों पहले बयान जारी कर कहा था कि HMPV एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है।

केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

  • खांसते या छीकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से कवर करें।
  • अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोएं या फिर सैनिटाइज़र का यूज करें।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों में जानें से बचें।
  • बुखार से पीड़ित लोगों से दूरी बनाएं।
  • बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
  • पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें। सभी स्थानों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
  • बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें। कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लें।

Created On :   6 Jan 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story