एससी में सुनवाई: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
- केजरीवाल के लिए आज का दिन अहम
- जमानत याचिका पर 'सुप्रीम' सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज मंगलवार (7 मई) का दिन काफी अहम है। दिल्ली सीएम ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल के अंतरिम जमानत याचिका पर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हो रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ मामले पर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने को लेकर भी फैसला सुना सकती है।
Live Updates
- 7 May 2024 2:15 PM IST
'यह जांच अधिकारी के ऊपर है'
सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता ने एसवी राजू से पूछा कि अगर उनके सामने कुछ मैटिरियल ऐसे हो जो दोषी की तरफ इशारा करता हो और कुछ मैटिरियल गैर-दोषी की तरफ तो क्या आप उनमें से चुन सकते हैं? इस पर जवाब देते हुए एएसजी राजू ने कहा कि यह जांच अधिकारी के ऊपर है। जस्टिस दत्ता ने एसवी राजू से कहा कि आपको दोनों में संतुलन बनाना होगा, एक हिस्से को बाहर नहीं रखा जा सकता है। - 7 May 2024 2:09 PM IST
'सात सितारा होटल में रूके थे केजरीवाल'
ईडी ने कोर्ट में कहा कि गोवा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल एक सात सितारा होटल में रूके थे जिसका खर्च चुनाव के लिए कैश लेने वाले शख्स ने उठाया था। एसवी राजू ने कहा कि यह केस राजनीतिक रूप से प्रेरित नहीं है। जस्टिस खन्ना ने उन्हें पीएमएलए की धारा 19 पर फोकस करने को कहा।
- 7 May 2024 2:03 PM IST
2019 में पहली गिरफ्तारी
कोर्ट के सवाल का जवाब देते हुए ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने बताया कि मामले में पहली गिरफ्तारी 9 मार्च 2020 को हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने केस की डायरी पेश करने को कहा। अदालत ने ईडी से कहा कि आपने इस मामले में जांच के पहलू को लेकर केस डायरी मेंटेन की होगी, उसे हम देखना चाहते हैं।
- 7 May 2024 1:39 PM IST
केजरीवाल तक पहुंचने में क्यों लगे दो साल?
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी की जांच पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने एसवी राजू से पूछा कि जांच की शुरूआत से केजरीवाल तक पहुंचने में 2 साल का लंबा समय क्यों लगा? कोर्ट ने ईडी से कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि सरकार के मुखिया होने के नाते केजरीवाल आरोपी हैं और इस घोटाले में शामिल हैं तो इस नतीजे पर पहुंचने में दो साल लग गए? यह जांच एजेंसी के लिए अच्छी बात नहीं है।
- 7 May 2024 1:23 PM IST
'1100 करोड़ कहां से आए?' - एससी
कोर्ट ने एसवी राजू से सवाल किया कि 1100 करोड़ कहां से आए? इस पर ईडी के वकील ने कहा कि पॉलिसी के चलते शराब कंपनियों को होने वाला मुनाफा भी इसमें शामिल है। इस पर कोर्ट ने कहा कि मुनाफे की सारी रकम को अपराध से अर्जित आन नहीं माना जा सकता है।
- 7 May 2024 1:20 PM IST
'1100 करोड़ अटैच किए गए हैं' - एसवी राजू
ईडी की तरफ से दलीलें पेश कर रहे एसवी राजू ने कोर्ट को बताया है कि 100 करोड़ के हवाला लेनदेन मामले में ईडी ने अब 1100 करोड़ रुपये अटैच किए हैं।
- 7 May 2024 1:18 PM IST
जमानत याचिका पर सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ सुनवाई कर रही है। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए हैं। वहीं ईडी का पक्ष रखने के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए हैं।
Created On :   7 May 2024 1:11 PM IST