झांसी में बड़ा हादसा: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, चाइल्ड वार्ड के कांच तोड़कर बच्चों को निकाला बाहर
- झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग
- आग में झुलसकर 10 बच्चों की मौत
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लग गई। जिसमें झुलसकर 10 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड वार्ड में मौजूद अन्य बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला वरना मौत का आंकड़ा और भी बड़ा होता।
आग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग के साथ ही सेना का दमकल वाहन भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अब तक करीब 37 बच्चों को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अभी भी करीब 50 बच्चों के फंसे होने की बात कही जा रही है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस वजह से लगी आग
कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका होने को बताया जा रहा है। डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 से 11 के बीच की बताई जा रही है। डीएम अविनाश कुमार के मुताबिक, 'बाहर की तरफ जो बच्चे थे, वो बचा लिए गए हैं। अंदर की तरफ जो बच्चे थे, वो काफी झुलस गए हैं। 10 बच्चों की मौत हो गई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जितने बच्चे घायल हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।'
वहीं इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने राहत व बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्ववीट कर कहा, "जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। एसएनसीयू वार्ड से धुंआ निकालता दिखाई देने पर वहां मौजूद लोग और अस्पताल के कर्मचारी वहां पहुंचे। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों और धुंए की वजह से कोई वार्ड के अंदर घुस नहीं पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने खिड़की का शीशा तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
Created On :   16 Nov 2024 12:55 AM IST