नीट यूजी परीक्षा 2024: सभी 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स वापस लिए जाएंगे, 30 जून को जारी होगा नया स्कोर कार्ड

सभी 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स वापस लिए जाएंगे, 30 जून को जारी होगा नया स्कोर कार्ड
  • नीट यूजी परीक्षा 2024 के खिलाफ आज एससी में हुई सुनवाई
  • ग्रेस मार्क्स रद्द कर 30 जून को जारी होगा नया स्कोर कार्ड
  • अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा 2024 में गड़बड़ी और ग्रेस मार्क्स पर जारी विवाद के बीच यह परीक्षा आयोजित करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बड़ा फैसला लिया है। आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि सभी 1563 छात्रों का ग्रेस मार्क्स रद्द किया जाएगा। इस बीच अदालत ने विशेष टिप्पणी करते हुए कहा है कि छात्रों को डरने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग होती रहेगी और फिलहाल इस पर रोक नहीं लगाया जा रहा है। अदालत ने कहा कि अगर कोर्ट के फैसले में परीक्षा रद्द की बाद आएगी तो काउंसलिंग अपने आप रद्द हो जाएगी।

वापस लिया जाएगा ग्रेस मार्क्स

नीट परीक्षा रिजल्ट विवाद में धांधली को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार के तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने बताया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले सभी 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड वापस ले लिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट में ग्रेस मार्क्स वाले उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया है। इस फैसले के बाद अब 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहते उनका ग्रेस मार्क्स वापस लेकर नई रैंकिंग जारी की जाएगी। ग्रेस मार्क्स वाले 1563 छात्रों की 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी और रिजल्ट 30 जून को आएगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी। मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

क्या है पूरा मामला?

नीट यूजी 2024 परीक्षा परिणाम जारी होते ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सवालों के घेरे में आ गया था। दरअसल, इस बार 67 छात्र-छात्राओं ने फुल मार्क्स लाते हुए परीक्षा में टॉप किया है, जबकि आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा अब तक 3-4 छात्र ही 720 में से 720 अंक स्कोर करते आए हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर गए। परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अब तक सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है। छात्र काउंसलिंग पर रोक लगाने के साथ परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग करते हुए भी कई याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। बता दें नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और 29 अप्रैल को एनटीए ने उत्तर कुंजी जारी की थी। वहीं परीक्षा परिणाम 4 जून को जारी किया गया था।

Created On :   13 Jun 2024 6:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story