मानसून के पहले ही हफ्ते में कई राज्यों में आई बाढ़, अगले एक हफ्ते भी जोरदार बारिश की आशंका
- गुरुवार को भारी बारिश की वजह से रुकी केदारनाथ यात्रा
- अगले 24 घंटे में भी देश के 19 राज्यों में होगी जोरदार बारिश
- मध्य प्रदेश में भी अगले 24 घंटे भारी बारिश की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस साल भले ही मानसून एक हफ्ते की देरी से पहुंचा है। लेकिन अपनी एंट्री के के बाद पहले ही हफ्ते में इसने देश के कई राज्यों को बहाल कर दिया है। मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश और असम समेत कई राज्यों में भारी बारिश और जल भराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते में मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत देश के 19 राज्यों में भारी बारिश होने वाली है।
भारी बारिश से रुकी केदारनाथ यात्रा
गुरुवार को भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा दिन भर के लिए रोक दी गई। जबकि लैंड स्लाइड के 17 घंटे बार बद्रीनाथ का रास्ता एक बार फिर से खोल दिया गया। वहीं असम के चार अलग-अलग राज्यों में भारी बरिश की वजह से बाढ़ में 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जिसमें गुरुवार को 4 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई। जबकि गुजरात के पंचमहल में भी भारी बारिश की वजह से एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों में असम, उत्तराखंड, पश्चिम-पूर्वी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गोवा, केरल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश होने वाली है। वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की बारिश होगी। जबकि, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रहने वाला है।
मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटों में ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम में तीन इंच बारिश हुई है। जबकि सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव हो गया, जिसकी वजह से दो गांवों को खाली करना पड़ा। वहीं जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक का पानी से भरने के चलते 25 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर डायवर्ट किया गया। अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है। लेकिन जुलाई महीने के शुरुआती दो दिनों तक मौसम साफ रहे, जिसके बाद दोबार से तेज बारिश होगी।
Created On :   30 Jun 2023 3:34 PM IST