Gujarat: अहमदाबाद के AC गोदाम में लगी आग, दो की मौत की खबर, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

- अहमदाबाद के AC गोदाम में लगी आग
- दो की मौत की खबर
- मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के एयर कंडीशनर (AC) गोदाम में रविवार दोपहर को भीषण धमाका हुआ। जिसके चलते गोदाम में आग लग गई है। अब तक दो लोगों की मौत हुई है। यह हादसा शहर की जीवराज पार्क की ज्ञानदा सोसाइटी में हुई है। घटनास्थल पर चार दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। हादसा इमारत में चल रही व्यावसायिक इकाई में सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते हुई है। गोदा में बोतलें फटने से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल की खबर यह है कि आग पर काबू पा लिया गया है। विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका सहम गया था। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रहकर हालात पर काबू पा लिया। हालांकि, कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है।
आग पर पाया गया काबू
फिलहाल, अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में जीवराज पार्क चौराहे के पास एक एयर कंडीशनर गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के दौरान आग की लपटे काफी दूर से ही देखी जा रही थी। घटना के दौरान कई लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाई। जिसके चलते बड़े नुकसान होने से भी बच गया।
Created On :   6 April 2025 6:36 PM IST