परिवहन सूचना: VIP नंबरों की बढ़ी फीस, अब मनचाहा नंबर पाने के लिए चुकाने होंगे दोगुने रुपये
- मनचाहे नंबर का रजिस्ट्रेशन महंगा
- कितनी बढ़ी फीस?
- हर सीरीज में वीआईपी नंबर की भारी लिस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन के लिए मनचाहा नंबर ढूंढ रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। नए नंबर की फीस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। नए फीस के अनुसार अगर वाहन मालिक अपने मन का नंबर चाहते हैं तो उन्हें मुंबई, पूणे के साथ-साथ अन्य शहरों में 6 लाख रुपये का मोटा भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही दो और तीन पहिया वाहन के लिए फीस दोगुनी कर दी गई है।
कितनी हो गई है फीस?
परिवहन विभाग ने 30 अगस्त की अधिसूचना के मुताबिक चार पहिया वाहन के लिए प्रितष्ठित नंबर "0001" की कीमत मौजूदा फीस से 2 लाख रुपये ज्यादा हो जाएगी। वहीं दो पहिया और तीनपहिया वाहन का मौजूदा शुल्क 50,000 रुपये से दोगुना बढ़कर एक लाख रुपये हो जाएगा।
मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पूणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक जैसे उच्च मांग वाले इलाकों में "0001" के लिए वीआईपी शुल्क छह लाख रुपये होगा। वहीं चार पहिया या उससे अधिक पहिया वाले वाहनों में चार लाख रुपये होगा। टीवी स्टार्स से लेकर राजनेता और कारोबारी अपने वाहनों के लिए वीआईपी नंबर्स लेना पसंद करते हैं।
हर सीरीज में वीआईपी नंबर
एक खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र ने हर रजिस्ट्रेशन सीरीज में 240 वीआईपी नंबर ढूंढे हैं। जिसमें 0001 के अलावा 0009, 0099, 0999 जैसे नंबर शामिल हैं। इन नंबरों की भी फीस बढ़कर चार पहिया वाहनों के लिए 2.5 लाख रुपये हो गई है। दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन के लिए 50 हजार रुपये हो गई है।
16 और भी फेमस नंबर हैं जिनकी फीस 70 हजार से बढ़कर अब 1 लाख रुपये हो गई है। बात करें दो पहिया वाहन की तो इनकी फीस भी 15 हजार से बढ़कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं सरकार ने परिवार के सदस्यों के लिए वीआईपी नंबर को ट्रांसफर करने की सुविधा भी रखी गई है। इन मेंबर्स में पति या पत्नी, बेटा या बेटी शामिल हैं। हालांकि इससे पहले नंबर को ट्रांसफर नहीं करवा सकते थे।
Created On :   2 Sept 2024 12:04 PM IST