'इंदिरा गांधी की हत्या' पर कनाडा में निकली झांकी, गुस्से से बिफरे विदेश मंत्री ने दी सख्त चेतावनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने परेड के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को झांकी के जरिए दिखाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला भारत में भी तूल पकड़ रहा है। अब इस घटना को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कनाडा को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि 'यह दोनों देश के रिश्तों के लिए ठीक नहीं है।'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'ऐसे करने के पीछे कोई बड़ी मंशा शामिल है। मुझे लगता है कि इसके पीछे वोट बैंक की राजनीति के अलावा और कोई वजह नहीं हो सकती है। नहीं तो कोई ऐसा क्यों करेगा।' एस जयशंकर ने अलगाववादियों का जिक्र करते हुए कहा, ' इसमें अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वाले लोगों का कोई बड़ा मुद्दा शामिल हो सकता है।' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा, ' जो कुछ हुआ है वह संबंधों के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है और यह कनाडा के लिए भी सही नहीं है।' गौरतलब है कि यह परेड 6 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39 वीं बरसे से पहले निकाली गई थी।
कांग्रेस ने केंद्र से की दखल की मांग
बता दें कि, इस मसले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को भी दखल देने को कहा था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'नीच' बताया है। उन्होंने कहा था, 'यह नीच हरकत है। मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से दरखवास्त करता हूं कि उन्हें इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाना चाहिए।'
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट में कहा, 'मैं कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई 5 किमी लंबी परेड से डरा हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया है। यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और प्रधानमंत्री की हत्या के कारण हुए दर्द के बारे में है। इस कट्टरपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और हमें एकजुट होकर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।'
कनाडा अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने ट्वीट किया, 'कनाडा में हुए एक कार्यक्रम की रिपोर्ट से मैं स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया है। नफरत या हिंसा को प्रदर्शित करने के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। मैं ऐसी गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।'
वायरल वीडियो के मुताबिक, झांकी में दिवंगत इंदिरा गांधी जैसी स्टेच्यू खून से सनी साड़ी में अपने दो हाथ ऊपर किए खड़ी दिखाई दे रही है और दो व्यक्ति उन पर बंदूक से निशाना लगा रहे हैं। वहीं झांकी के अंत में 'बदला' शब्द का प्रयोग किया गया है।
Created On :   8 Jun 2023 3:21 PM IST