छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके
- सरगुजा जिले के कई हिस्सों में भूकंप के लगातार दो झटके आए
- क्षेत्र में फैली दहशत
- जनहानि की सूचना नहीं
डिजिटल डेस्क, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कई हिस्सों में सोमवार की रात को भूकंप के लगातार दो झटके आए और क्षेत्र में दहशत फैल गई, लोग घरों से बाहर भी निकल आए। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
बताया गया है कि पहले भूकंप के झटके का केंद्र सरगुजा के नजदीक कल्याणपुर और दूसरे भूकंप का केंद्र गुमगा के पास बताया जा रहा है। वहीं पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 व दूसरे झटके की तीव्रता 3.9 मापी गई है।
सोमवार की शाम 8.04 बजे सरगुजा सहित बलरामपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप के झटकों का केंद्र ग्राम पंचायत कल्याणपुर बताया जा रहा है। भूकंप का पहले झटके की अवधि दो से तीन सेकेंड थी। भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। इसके साथ ही भूकंप के केंद्र की गहराई भू-सतह से 10 किमी नीचे बताई जा रही है।
भूकंप का पहला झटका समाप्त होने के बाद लोग सामान्य हुए और अपने घरों की ओर लौटे ही थे कि 22 मिनट के अंतराल में भूकंप का दूसरा झटका आ गया। रात 8.26 मिनट पर भूकंप का एक और झटका आया, जिसका केंद्र बिलासपुर रोड में लखनपुर के समीप गुमगा बताया जा रहा है। इसकी गहराई भी भू-सतह से 10 किलोमीटर नीचे है। दूसरे भूकंप के झटके की तीव्रता 3.9 मापी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2023 11:49 PM IST