दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: खंगाले जा रहे CCTV फुटेज, आई विटनेस के भी लिए जाएंगे बयान, जानें कैसे होगी हादसे की पूरी इन्वेस्टिगेशन?

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज, आई विटनेस के भी लिए जाएंगे बयान, जानें कैसे होगी हादसे की पूरी इन्वेस्टिगेशन?
  • हादसे की जांच जारी
  • शनिवार रात हुआ बड़ा हादसा
  • 18 लोगों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए रेलवे ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसके बाद आई विटनेस से बातचीत कर उनके बयान लिए जाएंगे। जांच पड़ताल के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी जिसे प्रशासन को सौंपा जाएगा।

आपको बता दें कि, शनिवार (15 फरवरी) देर रात रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिससे 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे और 14 भी शामिल हैं। वहीं इस हादसे में 25 से अधिक लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज जारी है।

कैसे होगी हादसे की जांच?

उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने जानकारी दी कि रेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है। हम सभी सबूतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी देखे हैं। हम आई विटनेस (प्रत्यक्षदर्शियों) के बयान भी लेंगे। सभी तरह के सबूतों की जांच के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को दी जाएगी।

यह भी पढ़े -नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की उमड़ी भयंकर भीड़, दम घुटने से कई लोग बेहोश

इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) पर जोरदार निशाना साधा है। साथ ही, कांग्रेस ने वैष्णव से उनके इस्तीफे की भी मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का आरोप है कि रेल मंत्री ने इस हादसे को छिपाने की साजिश रची। हादसे के बाद 'ऑपरेशन लीपा पोती' चलाया गया। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है।

Created On :   16 Feb 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story