NDLS भगदड़ मामला: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र कर दी सवालों की बौछार, जानें किसने क्या कहा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र कर दी सवालों की बौछार, जानें किसने क्या कहा
  • मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा
  • प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा
  • केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली स्टेशन में हुई भगदड़ के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भगदड़ को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर बदइंतजामी और लापरवाही का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ को लेकर मोदी सरकार से कई सारे सवाल पूछे हैं।

केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर बोला हमला

कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सरकार को भगदड़ में मरने वालों का सही आकंड़ा लोगों के सामने लाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हादसे पर सोशल मीडिया पर लिखा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे डराने वाली हैं। मैं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष निगरानी में राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की आपदा होना बताता है कि सरकार महज जनसंपर्क करने में सक्षम है, वास्तविक प्रबंधन में वह पूरी तरह नाकाम है।' वेणुगोपाल ने केंद्र सवाल किया है- 'हमें मरने वालों और घायलों के सही आंकड़े कब पता चलेंगे? भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय क्यों नहीं किए गए? जब पता था कि महाकुंभ के दौरान इतनीभीड़ होने वाली है तो रेलवे ने विशेष ट्रेनें क्यों नहीं चलाईं?'

पवन खेड़ा ने क्या कहा?

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही, उन्होंने कहा, 'कल रात फिर एक भगदड़ मची। फिर लाचार श्रद्धालुओं की मौतें हुई। यह देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। सरकार को कभी इस बात की फिक्र नहीं है कि कैसे इन मौतों को रोका जाए। सरकार की हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे इन मौतों की खबरों को रोका जाए।' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा, 'भगदड़ के बाद ऑपरेशन लीपा पोती चलाया गया। ️एक टोल फ्री फोन नंबर क्यों नहीं जारी किया गया जिस से लोगों को अपने लापता परिजनों की जानकारी मिल सके? ' उन्होंने कहा कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर यह दुर्घटना घटी, वहां की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि भगदड़ के पहले व बाद के घटनाक्रम से जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा

नई दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा

सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।'

Created On :   16 Feb 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story