मौसम अलर्ट: नए साल में और ज्यादा बढ़ेगी ठंड, यूपी और एमपी समेत इन राज्यों में गिरेगा तापमान, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नए साल में और ज्यादा बढ़ेगी ठंड, यूपी और एमपी समेत इन राज्यों में गिरेगा तापमान, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
  • कई राज्यों में छाया घना कोहरा
  • रेल, हवाई और बस सेवा बुरी तरह प्रभावित
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से देश के मैदानी भागों में भी ठंड बढ़ गई है। यहां तेज ठंड पड़ने के साथ ही घना कोहरा को भी देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में यूपी समेत देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भाग में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। यहां तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जा सकती है। वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी और राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में जारी कोहरे का कहर

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर लगातार जारी है। यहां लगातार चौथे दिन कम विजिबिलिटी होने की वजह से फ्लाइट्स का लेट होना जारी रहा। इसके साथ ट्रेनें भी इससे प्रभावित रहीं। जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण करीब 30 ट्रेनें 2 से लेकर 6 घंटे तक देरी से चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश कोहरे की वजह से हवाई और रेल सेवा 31 दिसंबर को भी प्रभावित हो सकती है।

मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक 31 दिसंबर यानी रविवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है।

मध्यप्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने चलते मध्यप्रदेश में अगले 7 दिन मौसम में बदलाव होगा। राज्य के कई इलाकों में अगले एक हफ्ते तक मावठा पड़ेगा जिसके बाद ठंड में बढोतरी होगी। इसके अलावा 4 जनवरी तक भोपाल,चंबल, ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी विभाग ने जताई है।

Created On :   30 Dec 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story