सीएम योगी का टेंट: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में सीएम योगी का महाराजा टेंट हो रहा है तैयार, जानें क्या है उस टेंट की खासियत

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में सीएम योगी का महाराजा टेंट हो रहा है तैयार, जानें क्या है उस टेंट की खासियत
  • सीएम योगी का महाराजा टेंट हो रहा है तैयार
  • नाथ संप्रदाय के लिए है ये विशाल टेंट
  • एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ का महाराजा टेंट भी काफी चर्चा में है। बता दें, महाराजा टेंट को सबसे आखिरी में तैयार किया जा रहा है। ये टैंट करीब 8 बीघा जमीन में बनाया जा रहा है। जो कि नाथ संप्रदाय का सबसे बड़ा टेंट था। महाकुंभ में फैला 8 बीघे का नाथ संप्रदाय का टेंट सबसे ज्यादा बड़ा और आकर्षित है। इस टेंट में चार बड़े से जर्मन हैंग भी बनाए जा रहे हैं। महाराजा टेंट में करीब 50 से लेकर 60 के बीच तक के टेंट बनाए जाएंगे। जिसमें देशभर से आने वाले नाथ संप्रदाय के संत रुकेंगे।

साल 2019 में किया था योगी कैबिनेट ने भोजन

साल 2019 के कुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ की पूरी कैबिनेट में यहां एक साथ खाना खाया था। इस बार भी 21 जनवरी को प्रस्तावित किया जाएगा। नाथ संप्रदाय का विशाल टेंट भी यहीं बन रहा है, इसलिए सारे मंत्रियों का भोजन भी इसी जगह होगा।

तैयार हो रहा है टैंट

बता दें, महाराजा टेंट अभी भी तैयार हो रहा है। लोहे के पाइप का ढांचा बनकर तैयार हो गया है। नाथ संप्रदायिक के महासचिव मैतेई महाराज और इलाके के कॉर्पोरेटर दोनों इस टेंट के काम पर नजर रख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते तक इस टेंट का काम पूरा हो जाएगा। इस टेंट में सुरक्षा के सभी इंतजाम भी अच्छे से किए जाएंगे। साथ ही रुकने के लिए भी शानदार व्यवस्था करवाई जाएगी।

Created On :   5 Jan 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story