उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, हादसे में दो की मौत
  • बाराबंकी जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई
  • इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आज सुबह-सुबह एक इमारत ताश की पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह 3 बजे के करीब हुआ। इमारत गिरने की वजह से इलाके में तनाव का माहौल है। राहत और बचाव का काम जारी है। घटनास्थल पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बाराबंकी जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली। अभी तक 12 लोगों को निकाला जा चुका है।। आशंका है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी। जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।

Created On :   4 Sept 2023 8:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story