बड़ी वारदात: पहले सीसीटीवी किए खराब, दीवार में किया बड़ा सा सुराख, पुरानी फिल्मी स्टाइल में 25 करोड़ पर हाथ साफ कर गए चोर, सकते में दिल्ली पुलिस

पहले सीसीटीवी किए खराब, दीवार में किया बड़ा सा सुराख, पुरानी फिल्मी स्टाइल में 25 करोड़ पर हाथ साफ कर गए चोर, सकते में दिल्ली पुलिस
  • दिल्ली के भोगल इलाके की घटना
  • चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां के भोगल इलाके के जंगपुरा मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने इस वारदात को पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की तरह अंजाम दिया। चोर सबसे पहले शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े फिर दीवार में छेद कर लॉकर तक पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना उमराव सिंह ज्वेलर्स के यहां हुई। दरअसल, जंगपुरा मार्केट सोमवार को बंद रहता है। ऐसे में रविवार के बाद जब सीधे मंगलवार को शोरूम का दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर मालिक समेत शोरूम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के होश उड़ गए। पूरा शोरूम खाली पड़ा था। जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

दुकान के मालिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।"

Created On :   26 Sept 2023 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story