केजरीवाल को झटका: कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, केजरीवाल के साथ आप के कई नेताओं की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
- कोर्ट ने दिए एफआईआर के आदेश
- आप के अन्य नेता भी होंगे घेरे में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से जुड़े कई अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से फैसला लिया गया है। कोर्ट का मानना है कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग का केस बनता है। इसके अलावा कोर्ट ने द्वारका साउथ पुलिस के मामले में भी एफआईआर दर्ज करने के साथ ही 18 मार्च तक एसएचओ को अनुपालन रिपोर्ट भी जमा करने के आदेश दिए हैं।
सुनवाई के आदेश
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट से धन के दुरुपयोग के केस में फिर से सुनवाई करने के बाद ये तय करने के आदेश दिए थे कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला बनेगा या नहीं बनेगा।
कब लगा था आरोप?
बता दें, साल 2019 में कोर्ट में शिकायत दर्ज करते हुए ये आरोप लगाया गया था कि अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पार्षद नितिका शर्मा ने इन इलाकों के अलग-अलग स्थानों पर बड़े होर्डिंग लगातर जबरदस्ती धन का दुरुपयोग किया है। जानकारी के मुताबिक, पहले जब कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई थी उस समय मजिस्ट्रेट की तरफ से खारिज कर दी गई थी।
जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने सेशंस कोर्ट में रिवीजन पेटीशन दर्ज की थी और सेशंस कोर्ट ने मामले को दोबारा से मजिस्ट्रेट कोर्ट भेजकर ये तय करने को कहा था कि ये संज्ञेय अपराध का केस बताया है। इसके बाद ही मंगलवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोबारा से सुनवाई हुई थी और अर्जी को स्वीकार कते हुए आप के नेताओं पर केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
Created On :   11 March 2025 5:43 PM IST