अमेरिका यात्रा के साथ नया रिकॉर्ड बनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों में इस तरह जुटा है अमेरिका

अमेरिका यात्रा के साथ नया रिकॉर्ड बनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियों में इस तरह जुटा है अमेरिका
  • अमेरिका में 'मोदी-मोदी'
  • 21 जून को अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
  • राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। भारत की ताकत विश्वस्तर पर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी एक झलक, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर देखने को मिलने वाली है। पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में प्रधानमंत्री को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम का यह दौरा इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनका प्राइवेट डिनर होने वाला है। जिसमें दोनों राष्ट्राध्यक्षों के अलावा कुछ चुनिंदा मेहमान भी शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे पर कई अमेरिकी कपंनियों के सीईओ के साथ उनकी मीटिंग होने वाली है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर पूरा अमेरिका सजता हुआ दिखाई दे रहा है। जगह-जगह उनके आगमन के लिए 'वेलकम मोदी' के होर्डिंग लगाए गए हैं।

साथ में डिनर करेंगे बाइडेन और पीएम मोदी

आपको बता दें कि, पीएम मोदी अमेरिका 21 जून को जाने वाले हैं। जहां सबसे पहले वो न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वो वे संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में 'इंटरनेशनल योगा डे' समारोह में भाग लेंगे साथ ही इसका नेतृत्व भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इसी दिन पीएम मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे जहां वो राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

21 जून के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अगले दिन यानी 22 जून को व्हाइट हाउस जाएंगे। जहां उनका साउथ लोन में आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान पीएम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक, प्रतिनिधिमंडल स्तर वार्ता और नेताओं द्वारा एक साझा बयान जारी किए जाएंगे। जहां एक बार फिर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा जिसमें कई प्रमुख अतिथि शामिल होंगे। पीएम मोदी का सबसे अहम कार्यक्रम अमेरिका कांग्रेस में उनके संबोधन को माना जा रहा है। जहां वो अमेरिकी संसद में सभी सदस्यों को संबधित करने वाले हैं। पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो पहले ऐसे भारतीय पीएम होंगे जिन्होंने अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित किया हो। आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को साल 2016 में संबोधित किया था और एक बार फिर सात सालों के बाद संबोधित करने वाले हैं। खबर है कि, अपने इस संबोधन के दौरान वो विशेष तौर पर कुछ सदस्यों से बातचीत भी कर सकते हैं।

शीर्ष कंपनियों के साथ मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होने वाली है। जिसमें तकनीक और रक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं। अमेरिकी संसद को संबोधन के बाद पीएम मोदी जॉन एफ कैनेडी सेंटर जाएंगे। दरअसल, यहां यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें खुद पीएम मोदी पहुंच कर, संबोधित करेंगे। जिसमें अमेरिका के कई बड़ी कंपनियों के सीईओ मौजूद रहने वाले हैं। जहां कुछ के साथ उनकी मीटिंग तय की गई है।

Created On :   14 Jun 2023 11:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story