Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में जाने के लिए संगम स्टेशन पर लगी रोक पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया फेल

महाकुंभ में जाने के लिए संगम स्टेशन पर लगी रोक पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया फेल
  • संगम स्टेशन हुआ बंद
  • अखिलेश यादव ने संगम स्टेशन पर उठाए सवाल
  • यूपी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में संगम स्टेशन रेलवे स्टेशन बंद करने पर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इसकी पूरी तरह से सरकार की नाकामी बताई है और कहा है कि बीजेपी की सरकार आम जनता को दुख देकर सुख ढूंढती है, जिससे लोग अपने आप में उलझे रहे और कोई भी सरकार से सवाल ना करें। उन्होंने इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी बताई है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। उन्होंने ट्रैफिक की वजह से लोगों को काफी ज्यादा दूर पैदल चलने पर भी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के अध्यक्ष ने अपने एक्स पर ट्वीट करके सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि, 'महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी।'

यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने मुख्य चुनाव आयुक्त को बताया 'कव्वालीवाला', कहा- जल्दबाजी में हुई नियुक्ति

नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, 'जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी। प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूँढते हैं। बाकी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम ख़ुद करता है जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए। आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?'

महाकुंभ में भीड़ नहीं हो रही कम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना कम नहीं हो रहा है। दिन पर दिन भीड़ बढ़ रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इसलिए ही सपा सरकार व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।

Created On :   18 Feb 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story