सैटेलाइट इंटरनेट: एयरटेल ने मस्क की कंपनी SpaceX से किया समझौता , Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की योजना

- ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगी
- एयरटेल पहले से ही सैटेलाइट इंटरनेट दे रहा
- भारत में एयरटेल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर सकता है SpaceX
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ समझौता किया है। ये समझौता भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए स्पेस एक्स के साथ हुआ। 11 मार्च 2025 को एयरटेल ने बताया कि उसने स्पेस एक्स के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा भारत में एयरटेल ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंच सकेगा। कंपनी ने इसे लेकर कहा कि यह समझौता भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को उन्नत इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है।
बीते दिनों 21 फरवरी को भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी के पास भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने की पूरी क्षमता है। सरकार से लंबित मंजूरी मिलने के बाद ये सेवाएं शुरू हो सकती है। दूसरी तरफ मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही है। हाल ही में उसने भूटान में सेवाएं देने की घोषणा की है। ग्लोबल विस्तार रणनीति के तहत स्टारलिंक अपनी सेवाएं अधिक से अधिक देशों में पुहंचाना चाहती है।
आपको बता दें एयरटेल पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रोवाइड कर रहा है। स्टारलिंक के जुड़ने से इंटरनेट कनेक्टिविटी के अधिक विकल्प मिलेंगे।
Created On :   11 March 2025 5:39 PM IST