महाराष्ट्र सियासत: 'वह फिल्म जाकर देखें ताकि गलती का एहसास हो..', विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अबू आजमी को दी नसीहत

- अबू आजमी के औरंगजेब के समर्थन वाले बयान पर गरमाई सियासत
- सपा विधायक को विधानसभा से किया निलंबित
- विधानसभा अध्यक्ष ने दी छावा फिल्म देखने की नसीहत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाले अबू आजमी के बयान पर देश की सियासत गरमाई हुई है। सत्ता पक्ष के नेताओं से समेत विपक्ष के कई नेता भी उनकी इस टिप्पणी के लिए आलोचना कर रहे हैं। उनके इस बयान के लिए उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित भी कर दिया गया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अबू आजमी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उन्हें छावा मूवी देखने की नसीहत दी।
छावा फिल्म देखने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "अभूतपूर्व, बहुत अच्छी और ऐसी फिल्में और भी बननी चाहिए ताकि हमारा इतिहास नई पीढ़ी को पता चल सके। इस इतिहास को बहुत अच्छे माध्यम से सबके सामने पेश करने का प्रयास किया गया है। फिल्म के सभी कलाकारों और प्रोडक्शन टीम को मेरी शुभकामनाएं।"
इसके साथ ही उन्होंने अबु आजमी के बयान पर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग औरंगज़ेब जैसे व्यक्ति की प्रशंसा करना उचित समझते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें भी यह फिल्म आकर देखनी चाहिए ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो।"
इससे पहले महाराष्ट्र विधान परिषद में सीएम फडणवीस ने उन्हें जेल भेजने की बात कही। उन्होंने बजट सत्र के दौरान कहा कि औरंगजेब की प्रशंसा करने पर अबू आसिम आजमी को ‘शत प्रतिशत’ जेल में डाला जाएगा। वहीं सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का अपमान है।
ठाकरे ने की स्थायी निलंबन की मांग शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और विधानसभा परिषद के सदस्य उद्धव ठाकरे ने अबू आजमी को विधानसभा से स्थाई निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी को भी देश के नायकों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए। ठाकरे ने मांग की कि उन्हें (आजमी को) स्थायी रूप से (विधानसभा से) निलंबित किया जाना चाहिए।
Created On :   6 March 2025 1:13 AM IST