मध्यप्रदेश: बैल के हमले से युवक की मौत, शव रखकर प्रदर्शन
- धनपुरी स्थित आजाद चौक की घटना
- आवारा बैल के हमले से 36 वर्षीय युवक शरीफ कुरैशी की मौत
- नागरिकों ने आजाद चौक पर तीव्र प्रदर्शन किया
डिजिटल डेस्क, शहडोल/धनपुरी। धनपुरी स्थित आजाद चौक पर सोमवार सुबह शव रखकर नागरिकों ने प्रदर्शन किया। नागरिकों का यह प्रदर्शन आवारा बैल के हमले से 36 वर्षीय युवक शरीफ कुरैशी की मौत के बाद किया गया। शरीफ 17 मई की देर शाम बच्चों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे तभी आपस में लड रहे दो बैलों में से एक बैल ने शरीफ पर हमला कर दिया। बैल के हमले से शरीफ गंभीर रुप से घायल हुए तो इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय धनपुरी में भर्ती किया गया। यहां से गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर रैफर किया गया तो रास्ते में मौत हो गई।
इस घटना के विरोध पर नागरिकों ने आजाद चौक पर तीव्र प्रदर्शन किया। कहा कि नगर पालिका नागरिकों को सामान्य जीवन सुविधा भी मुहैया नहीं करवा पा रही है। नगर पालिका के जनप्रतिनिधि अपने हित साधन में व्यस्त हैं और आम नागरिकों की जान बैल के हमले से चली जा रही है।
नागरिकों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची तो नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा के साथ अधिकारी आजाद चौक पहुंचे। काफी देर तक चली समझाइश के बाद नागरिक माने और विरोध प्रदर्शन शांत हुआ।
Created On :   22 May 2024 9:14 PM IST