बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी में भी उछाल
- निफ्टी 165.10 अंकों की बढ़त के साथ 17
- 562.00 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 514.34 अंकों की तेजी के साथ 59
- 005.27 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 सितंबर, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.34 अंकों की तेजी के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 165.10 अंकों की बढ़त के साथ 17,562.00 के स्तर पर बंद हुआ।
फिर लग सकती है पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, ये है बड़ी वजह
आज JSW स्टील, ONGC, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं BPCL, नेस्ले इंडिया, मारुति, हीरो मोटोकॉर्पस और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, FMCG, मीडिया, मेटल, फाइनेंस सर्विस, फार्मा और रियल्टी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
बता दें कि सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 278.98 अंकों की बढ़त के साथ 58,769.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.80 अंकों की तेजी के साथ 17,470.70 के स्तर पर खुला था।
खुदरा महंगाई दर अगस्त में घटकर 5.30% पर पहुंची, दिखी मामूली गिरावट
जबकि बीते कारोबारी दिन (20 सितंबर, सोमवार) बाजार, गिरावट के साथ खुला था और गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 524.96 अंकों की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 188.25 अंकों की गिरावट के साथ 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 Sept 2021 3:59 PM IST