Healthcare: अगर आपके हाथ भी हो रहे हैं पीले तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां

अगर आपके हाथ भी हो रहे हैं पीले तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां
  • कई लोगों की हथेलियां पड़ने लगती हैं पीली
  • इसे न करें नजरअंदाज
  • सेहत का रखें खास ध्यान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हाथ हथेलियों का पीला पड़ना लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग इसे सामान्य सी समस्या मान कर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन इसे इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है। यह समस्या देखने में जितनी सामान्य लगती है इससे होने वाले रोग उतने ही खतरनाक होते हैं। तो आइए जानते हैं इस समस्या से होने वाली बीमारियों, कारणों और उपाय के बारे में।

लिवर और किडनी की समस्या

इस दौरान त्वचा में कई तरह के कैमिकल चेंजेस दिखने लगते हैं और हथेलियां भी पीली पड़ने लगती हैं। जो किडनी या लिवर के सुचारू रूप से काम न करने के कारण,बॉड़ी के टॉक्सिक तत्व न निकल पाने से होता है।

खून की कमी

खून की कमी य एनीमिया भी हाथों में पीलेपन का कारण हो सकता है। हाथलियों के पीलेपन का मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि यदि आपकी बॉड़ी में आयरन का आभाव है तो ऑक्सीजन सप्लाई में इफेक्ट पड़ता है। इस बीमारी की शुरुआत चक्कर और सिर में उठने वाले जोरदार दर्द से मानी जाती है।

थायरॉइड

हाइपोथायरॉइडिज्म य थायरॉइड की बीमारी के दौरान स्किन ड्राई होने लगती है साथ-साथ स्किन और फेस में पीलापन आने लगता है। इन्हे थायरॉइड का शुरुआती समय माना जाता है, इसे इग्नोर न करते हुए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

जॉन्डिस

हाथ का पीला पड़ना मुख्य रूप से जॉन्डिस (पीलिया) का लक्षण माना जाता है। इस बीमारी के दौरान बिलीरुबिन नामक पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है। जिसका असर पूर्ण रूप से हमारे शरीर के अंगों जैसे त्वचा और आंखों पर पड़ता है। मुख्य रूप से हाथों में पीलापन आना इस बीमारी की शुरुआत मानी जाती है।

बचने के उपाय

अगर आपके हाथ,पेशाब और आंखों के रंग में पीलापन समझ में आ रहा है। तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर लिवर फंक्शन टेस्ट यानि LFT टेस्ट कराएं।

अगर आपको लगातार कमजोरी, भूख न लगना, वामेटिंग जैसा फील हो रहा है तो इससे बचने के लिए साफ पानी पिएं और बाहर के खाने य फास्ट फूड़ से ऐतिहात बरतें।

रेगुलर स्वास्थ्य जांच करएं और साथ-साथ अच्छी डाइट लें, जिसमें आयरन और फोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो।

वाइन यानि शराब व तले भुने खानो से बचें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। यह भी पढ़े -कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रहा मिलावटी पनीर? असली-नकली पनीर की पहचान करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

Created On :   30 April 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story