मदर्स डे 2024: अपनी मां को ये स्पेशल मैसेज भेज कर करें मदर्स डे विश, शब्दों से छू लें मां का दिल

अपनी मां को ये स्पेशल मैसेज भेज कर करें मदर्स डे विश, शब्दों से छू लें मां का दिल
  • अपनी मां को ये मैसेज भेज कर करें मदर्स डे विश
  • शब्दों से छू लें मां का दिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे हर साल अपनी मां के प्यार और त्याग को ऐप्रिशिएट करने के लिए दुनियाभर में मनाया जाता है। बच्चे भी इस दिन का काफी इंतजार करते हैं। मां हमारे जीवन में सबसे खास होती हैं। हमारे सुख, दुख, दर्द, तकलीफ हर सिचुएशन में हमारे साथ होती हैं। इसलिए, मदर्स डे का दिन मां को धन्यवाद और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए होता है। मदर्स डे इस साल 12 मई को है। इस दिन हम अपनी मां को प्यारे प्यारे मैसेजेस भेज कर उनको स्पेशल फील करा सकते हैं। अपने मैसेजेस से बता सकते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं और वह हमारे लिए कितनी ज्यादा जरुरी हैं। जब हम अपनी भावनाएं लिखने बैठते हैं तो कई बार हमारे पास शब्द नहीं होते हैं उन्हें व्यक्त करने के लिए। यहां कुछ आपके लिए आइडियाज हैं जो आपकी मदद करेंगे।

"मां खुद नहीं सोई हमें सुलाया,

हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया,

हर मुश्किल और परेशानी को गले लगाया,

और हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया।"

Happy mother's day, maa

यह भी पढ़े -मदर्स डे पर अपनी मां के लिए प्लॉन करे कुछ खास ट्रिप्स तो, जाने कौन सी जगह हो सकती हैं खास

"बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,

भाई, कोई उस मां से भी जाकर के पूछे कितनी शद्दत से पाला है, रातों में उठ उठकर।"

Happy mother's day, maa


"लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,

बस एक मां होती है जो कभी खफा नहीं होती।"

Happy mother's day, maa

यह भी पढ़े -मदर्स डे पर बाहर घूमने नहीं जाना चाहती हैं तो इन तरीकों से घर पर ही मां के लिए स्पेशल बनाएं यह दिन

"उसके होने से ही मैं अपने आपको पूरा मानता हूं,

रब से पहले मैं मेरी मां को जानता हूं।"

Happy mother's day, maa


"जब कभी मेरा मन उदास होता है,

तब तेरा चेहरा आसपास होता है,

तब मिलता है सुकून और विश्वाश,

मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।"

Happy mother's day, maa


"मुझे इतनी फुर्सत कहां थी कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,

बस अपनी मां की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था कि मेरी तकदीर बुलंद है।"

Happy mother's day, maa

यह भी पढ़े -मदर्स डे पर अपनी मां को देने चाहते है कुछ स्पेशल गिफ्ट तो, यहां रहे आईडियाज

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री, डॉक्टर, अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   10 May 2024 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story