स्किनकेयर टिप्स: सर्दियों में भी चाहते हैं ग्लोइंग एंड हाइड्रेटेड स्किन, तो घर पर बनाएं ये कमाल के फेस पैक, चेहरा दिखेगा प्यारा-प्यारा
- सर्दियों में स्किन केयर करना है जरूरी
- ड्राई स्किन से बचने के लिए घर पर बनाएं मास्क
- फॉलो करें ये शानदार टिप्स
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाइड्रेटेड स्किन किसे नहीं पसंद? लेकिन सर्दियों में त्वचा बहुत जल्दी रूखी-सूखी दिखने लग जाती है। ठंड में जितनी जरूरत सेहत का ध्यान रखने की है उतनी ही जरूरत स्किन केयर की भी होती है। कई लोग ठंड में ड्राई स्किन से बचने के लिए तरह-तरह की क्रीम्स और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी परेशान रहते हैं। साथ ही, इसमें काफी ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि कैसे ज्यादा पैसे खर्च किए बिना भी स्किन बेहद हाइड्रेटेड हो सकती है। कई लोगों के घरों में तो मास्क बनाने की चीजें पहले से ही मौजूद होंगी। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में आप किस तरह का फेस पैक बनाकर चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।
खीरा और एलोवेरा फेस पैक
इस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और एक खीरे का रस लें। फिर दोनों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें और अपने चेहर पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से फेस को अच्छे से धो लें। इससे आपकी स्किन काफी ज्यादा हाइड्रेटेड लगेगी।
करें बेसन और दही का इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन चमकने लगे तो इसके लिए आपको दही और बेसन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें और उसमें 1 चम्मच दही डालकर अच्छे सी मिक्स कर लें। मास्क को 15 मिनट तक चेहरे पर रखें फिर सादे पानी से धो दें।
यह भी पढ़े -मानसून के मौसम में हो जाती है स्किन की प्रॉबलम्स तो करें इन टिप्स को फॉलो
बेसन-मुल्तानी मिट्टी और दूध
अगर आप सर्दियों में सॉफ्ट स्किन चाहते हैं तो कटोरी में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लें। पेस्ट बनाने के लिए दो से तीन चम्मच बिना उबाला हुआ दूध डालें। ध्यान रहे पेस्ट ना ज्यादा थिक होना चाहिए और ना ही ज्यादा गीला। फेस पर इस पैक को सूखने तक लगाएं फिर पानी से धो लें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   19 Nov 2024 6:38 PM IST