नवरात्र स्पेशल: नवरात्र के आठवें दिन पहने बैंगनी रंग के सुंदर आउटफिट, ले सकती है बी-टाउन के एक्ट्रेसस से आइडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।अश्विन मास की शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती हैं। घरों, मंदिरों और पंडालों में बड़ी संख्या में भीड़ होती हैं। लोग सज संवर कर मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं। इस पर्व को खत्म होने में मात्र दो दिन बचे हैं। इन दो दिनों में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए माता रानी के पसंदीदा कलर के कपड़ें पहनकर पूजा कर सकती हैं। कल माता रानी के आठवें रुप महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन आप बैंगनी रंग के कपड़े पहनें। माना जाता है बैंगनी रंग महागौरी का पसंदीदा कलर है। ऐसे में आप इस दिन बैगनी रंग के कपड़े जरुर कैरी करें।
आलिया भट्ट
नवरात्र के आठवें दिन आप एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बैंगनी रंग के आउटफिट को कैरी कर सकती है। गरबा नाइट में जा रही तो आलिया का ये खूबसूरत लहंगा परफेक्ट रहेगा। पूजा के दौरान बैंगनी रंग का ये सुंदर आनार कली सूट या साड़ी को पहन सकती हैं।
कृति सेनन
परमसुंदरी गर्ल कृति सेनन के इस कम्फी सूट को नवरात्र केआठवें दिन पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनने के शौकीन है और एक्ट्रेस के फैन है तो आप एक्ट्रेस की इस सुदंर साड़ी को पहन सकती हैं।
नुसरत भरूचा
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की तरह आप भी इस तरह आउटफिट को पहन सकती हैं। इस बैंगनी रंग के अटायर आपको फेस्टिव वाइब देगें। एक्ट्रेस की सूट और लहंगे में आप काफी कम्फर्टेबल फील करेगी।
नुपूर सेनन
नवरात्री में अनारकली सूट में दिखना चाहती खूबसूरत, तो आप एक्ट्रेस नुपूर सेनन की हल्के और बैंगनी रंग के अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप एक्ट्रेस के डिफरेंट पर्पल कलर के आउटफिट से आइडिया ले सकती है।
तमन्ना भाटिया
नवरात्र के आठवें दिन माता रानी को खुश करने के लिए आप तमन्ना के गरारा सूट से इंस्पायर हो सकती हैं, जिसमें आप बेहद खूबसूरत और कम्फर्टेबल फील करेंगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   21 Oct 2023 5:57 PM IST