नवरात्र स्पेशल: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन पहनें ग्रे कलर के आउटफिट, ले सकती हैं बॉलीवुड स्टार्स से बेहतरीन आइडिया
- देश भर में लोग इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं
- इस दौरान लोग सज धज कर मंदिरों और पंडालों देवी मां के दर्शन के लिए जाते हैं
- हमारें हिन्दू धर्म में पूजा के समय साड़ी पहनने को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल के दूसरे नवरात्र की शुरूआत अश्विन मास के 15 अक्टूबर से हो गई है। देश भर में लोग इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं। इस दौरान लोग सज धज कर मंदिरों और पंडालों देवी मां के दर्शन के लिए जाते हैं। अगर आप इस नवरात्री माता रानी को प्रसन्न करना चाहती है तो आप नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में अलग-अलग रंग के कपड़े पहनें। कल यानि शारदीय नवरात्र के सातवें दिन आप ग्रे कलर के आउटफिट को पहन सकती हैं। इस दिन मां दुर्गा की कालरात्रि स्वरुप में पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है ग्रे माता कालरात्री माता का पसंदीदा कलर है। अगर आप इस रंग के अटायर को लेकर कन्फ्यूज है तो बी-टाउन सेलेब्स से आइडिया ले सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा
हमारें हिन्दू धर्म में पूजा के समय साड़ी पहनने को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में आप नवरात्र के सातवें दिन बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की जैसे इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं।
कृति सेनन
मिमी गर्ल कृति सेनन के इस सूट को आप पूजा के समय या गरबा में पहन सकती हैं। इस सूट के साथ ज्वेलरी ऑप्शनल है। इस सूट में आप काफी कम्फर्टेबल महसूस करेंगी।
दीपिका पादुकोण
अगर आप अनारकली सूट पहनने के शौकीन है तो आप दीपिका की तरह इस सूट को चांद बालियों के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप नई नवेली दुल्हन है तो पूजा के लिए ये परफेक्ट ड्रेस रहेगी।
शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी साड़ी स्टाइल से काफी महिलाओं के दिलों में बसी हुई हैं। इस नवरात्री मां कालरात्री को खुश करने के लिए उनके पसंदीदा कलर ग्रे को शिल्पा स्टाइल में पहनें।
सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। अगर आप सारा के फैन है और नवरात्र में एक्ट्रेस की स्टाइल में ड्रेसेस पहनने का सोच रही है तो आप उनके इस ग्रे लहंगें से आईडिया ले सकती है। इस तरह का आउटफिट आपकी नवरात्री के सातवें दिन की पूजा के लिए परफेक्ट रहेगा।
Created On :   20 Oct 2023 11:10 PM IST