न्यू ईयर 2024: नए साल पर गोवा में टूरिस्टों को मुफ्त में मिल रही हैं ये पांच चीजें, आप भी जाकर उठा सकते हैं इनका फायदा

नए साल पर गोवा में टूरिस्टों को मुफ्त में मिल रही हैं ये पांच चीजें, आप भी जाकर उठा सकते हैं इनका फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल को आने में अब सिर्फ एक ही दिन का समय बाकी है। हर कोई नए साल का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ज्यादातर लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं और अपने फैमली फ्रेंड्स के साथ कहीं बार जाते हैं। इस बार नया साल वीकेंड के बाद शुरू हो रहा है। ऐसे में आप गोवा घूमने जा सकते हैं। सर्दियां भी बढ़ गई हैं, ऐसे में गोवा का ट्रिप बेहतर अच्छा ऑपशन है। गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। नए साल पर लोगों को गोवा में पांच चीजें मुफ्त मिल रही हैं। आप भी गोवा जा रहे हैं तो इन पांच चीजों को मुफ्त में ले सकते हैं।

गोवा फोर्ट की फ्री में सैर

खूबसूरत समुद्री तटों के अलावा गोवा फोर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है। नए साल पर आप गोवा के किले देखने जा सकते हैं। गोवा में छापोरा फोर्ट, तिराकल फोर्ट, कॉरजुम फोर्ट रेस मैगोस फोर्ट, मोर्मुगाव फोर्ट मौजूद हैं। ये जगह एडवेंचर के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं।


गोवा के चर्च

गोवा में सारे प्राचीन और भव्य चर्च हैं। देश का सबसे पुराना चर्च भी गोवा में ही है, जिसका नाम बॉम जीसस चर्च है। नए साल के मौके पर गोवा जा रहे हैं तो मुफ्त में सी कैथेड्रल, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस, चर्च ऑफ सेंट सेजेटन, मै डी डियस चर्च को घूमने जा सकते हैं।


गोवा के झरने

आप गोवा के झरनों का भी आनंद ले सकते हैं। गोवा में मौजूद दूध सागर जलप्रपात में आप नेचर को फ्री में महसूस कर सकते हैं और एंजाॅय कर सकते हैं।


गोवा की नाइट पार्टी में मुफ्त एंट्री

गोवा अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर है। यहां नए साल पर रातभर पार्टी होती है। आप मुफ्त में नाइट क्लब पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। शाम को समंदर किनारे रेत पर ये पार्टी होती हैं। जहां आप बागा, पालोलम, आरामबोल बीच पर नाइट पार्टी का आनंद ले सकते हैं।


गोवा में फ्री ट्रेकिंग

गोवा का काफी सुंदर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। इसी सुंदरता के बीच आप दूधसागर के पास स्थित मोलेम नेशनल पार्क को घूम सकते हैं। यहां के वनों के शानदार नजरों का मजा ले सकते हैं। आप भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण्य से ट्रेकिंग करके कृष्णपुर घाटी की सैर कर भी सकते हैं।


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   30 Dec 2023 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story