गणगौर पूजा स्पेशल: हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी मेहंदी की ये यूनिक डिजाइन्स, यहां से लें आइडिया

हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी मेहंदी की ये यूनिक डिजाइन्स, यहां से लें आइडिया
  • गणगौर पूजा पर हाथों में लगाएं मेंहदी
  • बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
  • यहां से लें मेंहदी डिजाइन आइडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी उम्र के लिए भारत में करवाचौथ और हरतालिका तीज जैसे व्रत-त्योहार की परंपरा है। इन्हीं त्योहारों में से एक गणगौर पूजा है जिसे खासतौर पर राजस्थान में मनाया जाता है। इसके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी गणगौर पूजा का त्योहार मनाया जाता है। सुहागिन महिलाओं के अलावा अच्छे वर के लिए कुंवारी लड़कियां भी गणगौर पूजा करती हैं। 17 दिन तक चलने वाले गंगौर पूजा में मिट्टी के शिव और गौरी पर दूभ से दूध की छींटे और फूल चढ़ाकर पूजा की जाती है। 17 वें दिन गणगौर की विदाई होती है और उस दिन महिलाएं नए कपड़े, सुंदर आभूषण और पूरे साजो-श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं।

इस तरह के त्योहारों में किसी भी महिला के संपूर्ण श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा हाथों की मेंहदी होती है। तीज और करवाचौथ की तरह गणगौर पूजा में भी मेंहदी का विशेष महत्व होता है। गंगौर के मौके पर ब्यूटी पार्लर्स में पहले से ही मेंहदी बुकिंग शुरू हो जाती है। अगर आप भी गणगौर पूजा के शुभ अवसर पर अपने हाथों को मेंहदी से सजाना चाहती हैं लेकिन, डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन्स लेकर आए हैं। अपनी पसंद के मुताबिक, आप इनमें से कोई भी मेहंदी डिजाइन गणगौर पूजा के लिए चुन सकती हैं।

Created On :   2 April 2024 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story