ब्यूटी टिप्स: अगर आप चाहते हैं रूप चौदस के दिन चेहरा दिखे प्यारा-प्यारा, तो लगाएं ये 4 उबटन, मिनटों में आएगा त्वचा में निखार
- 30 अक्टूबर को उत्साह से मनाई जाएगी रूप चौदस
- खूबसूरती को बढ़ाने का है अच्छा दिन
- मिनटों में घर पर बनाएं उबटन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रूप चौदस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को धूमधाम से मनाई जाती है। रूप चौदस को नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली, भूत चतुर्दशी और नरक निवारण चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये बुधवार (30 अक्टूबर) को सेलिब्रेट की जाएगी। हर साल दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली रूप चौदस सुंदरता बढ़ाने का एक खास दिन माना जाता है। इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर उबटन लगाकर स्नान करते हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ कमाल के उबटन लेकर आए हैं जिसे आपकी त्वचा और भी ज्यादा कोमल और चमकदार हो जाएगी। साथ ही, ये कुछ ही एक मिनट में बन के तैयार हो जाता है।
हल्दी-बेसन का उबटन
हल्दी और बेसन का उबटन बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन लें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालें। फिर उसमें एक चम्मच दही या दूध डालकर अच्छे से मिला लें। अगर आप चाहें तो कुछ बूंदे गुलाब जल की भी डाल सकते हैं। ये उबटन दाग को कम करने में मदद करता है और स्किन को चमकदार बना देता है।
गुलाब जल और चंदन का करें इस्तेमाल
अब हम आपको एक ऐसे उबटन के बारे में बताएंगे जिससे आपकी त्वचा एकदम तरोताजा हो उठेगी। इसको बनाने के लिए एक चम्मच चंदन का पाउडर लें और उसमें कुछ बूंदे रोज वॉटर की डालें। इस उबटन को करीब 15 मिनट तक अपने चेहरे पर रहने दें फिर पानी से धो लें।
दूध-बादाम का उबटन लगाएं
इस उबटन को तैयार करने के लिए 6 से 7 अच्छे से भिगोए हुए बादाम लें और उसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। फिर उसमें 1 चम्मच दूध डालें और ठीक तरह से मिक्स करें। याद रहे आपको उबटन ना तो ज्यादा पतला होना चाहिए और ना ही ज्याद थिक। इस उबटन को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें फिर पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका चेहरा काफी सॉफ्ट हो जाएगा।
यूज करें खीरा का रस और मुल्तानी मिट्टी
अगर आप खीरे का रस और मुल्तानी मिट्टी का उबटन लगाते हैं तो आपके चेहरे से डेड स्किन निकल जाएगी। इसे बनाने के लिए एक चम्मच खीरे का रस लें और उसे एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साम मिला लें। उबटन सूखने के बाद इसे पानी से धो दें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   29 Oct 2024 10:24 AM GMT