ईको-फ्रेंडली दिवाली मानाने के लिए करें इन खास दीपकों का इस्तेमाल, नहीं होगा कोई प्रदूषण!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहार "दिवाली" में बस कुछ ही दिन बचे हैं, यह त्योहार प्रकाश और खुशी के लिए जाना जाता है। हर साल दिवाली से पहले सरकार प्रदूषण मुक्त और ईको-फ्रेंडली त्योहार मनाने के लिए कहती है। इस बार हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं से मिलवाने जा रहे हैं जो गाय के गोबर से कई तरह के दीपक बना रही हैं। यह दीपक प्रदूषण को कम करने में काफी सफल साबित होंगे और आपकी दिवाली में चार चांद लगा देंगे। यह दीये गाय के गोबर, घी और अन्य तरह के तेल से बनाए गए हैं। जो देखने में खूबसूरत होने के अलावा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होंगे। गाय के गोबर से बने होने की वजह से यह आसानी से मिट्टी में मिल जाएंगे। पुराने दीयों को फेंकने के बजाय आप इसे खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस दिवाली आप भी गाय के गोबर और शुद्ध घी से बना यह दीया बाजार से खरीद सकते हैं, और बिना किसी प्रदूषण के अपनी दिवाली को ईको-फ्रेंडली बना सकते हैं।
Created On :   28 Oct 2021 12:43 PM IST