माता शैलपुत्री को करना है प्रसन्न तो, नवरात्रि के पहले दिन पहने पीले रंग के कपड़े, यहां रहे ट्रेंड्स
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि इस बार 22 मार्च यानी कल से से शुरु होने वाले हैं। नौ दिन चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की बेटी है। मां के इस स्वरुप की पूजा करने से जीवन में स्थिरता बनी रहती है। वहीं मां शैलपुत्री का पसंदीदा रंग पीला हैं। अगर आप भी नौ दिनों का उपवास रखने वाली हैं घर पर घट की स्थापना करने वाली हैं तो आपको इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए। इसलिए आज हम आपको लिए यलों कलर के कुछ बहतरीन आउटफिट लेकर आएं हैं जो आपको ट्रेंडी और ट्राडिशनल लुक देगा।
मिरर वर्क साड़ी
आप पूजा के लिए मिरर वर्क साड़ी पहन सकती हैं। मिरर वर्क और सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली टिशू की डीप येलो साड़ी में श्वेता बेहद ही हॉट और सुंदर लग रही हैं। इसके साथ आप हैवी वर्क वाला ब्लाउज केरी कर सकती हैं। आप हेवी इयररिंगया झुमके भी आप पर सुंदर लगेंगे।
डबल शेडेड रफल्स साड़ी
इस समय डबल शेडेड रफल्स साड़ी ट्रेड में है। आप तमन्ना भाटिया की तरह टिश्यू की इस प्लेन साड़ी जैसा कुछ पहनने का प्लान कर सकती हैं। उनकी साड़ी में बॉर्डर में सिल्वर लेस और प्रिंटेड रफल्स अटैच है। साड़ी बहुत हैवी नहीं है तो आप ब्लाउज़ हैवी वर्क वाला पहन सकती हैं।
अनारकली सूट
इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। अनारकली सूट सुंदर दिखने के साथ ही कंफर्टेबल भी होता हैं। आलिया इस लुक में बेहद ही सुंदर लग रही हैं।
यलो साड़ी
अगर आप कोई सिंपल साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो, जहान्वी का ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप इस तरह से साड़ी को केरी करके मंदिर जा सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हैवी एयरिंग और कंगन के साथ पुरा किया है।
पलाजो, टॉप, प्रिटेंड दुपट्टा
अगर आप साड़ी पहनने में सहज नहीं हैं तो अब साड़ी के ऐसे डिजाइन ट्रेंड में हैं जिसमें आप ट्रडिशनल के साथ स्टाइलिश भी लग सकती हैं। तो आप एक्ट्रेस रवीना टंडन की तरह सिंपली प्लेन कलर पलाजो पैंट के साथ टॉप कैरी करें और उसी कलर के फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक को प्लीट्स बनाते हुए कंधे से अटैच करें और वेस्ट पर स्टाइलिंग के लिए बेल्ट अटैच करें। ये आपको बेहद ही सुंदर लुक देगा।
Created On :   21 March 2023 2:15 PM IST