दिलचस्प है टेडी डे का इतिहास, इस रंग का टेडी गिफ्ट करने से बढ़ेगा प्यार 

The history of Teddy Day is interesting, love will increase by gifting this colored teddy
दिलचस्प है टेडी डे का इतिहास, इस रंग का टेडी गिफ्ट करने से बढ़ेगा प्यार 
टेडी डे स्पेशल दिलचस्प है टेडी डे का इतिहास, इस रंग का टेडी गिफ्ट करने से बढ़ेगा प्यार 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक का चौथे दिन को टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है । यानी की 10 फरवरी को कपल टेडी डे मनाते है। इस मौके पर कपल अपने पार्टनर को स्टफ्ड खिलौने देकर अपने इश्क का इजहार करते हैं। प्यार और स्टफ्ड टॉय का पुराना नाता है। तो पहले यह जान लीजिए कि क्या है टेडी डे का इतिहास और कौन से रंग का टेडी देना सही रहेगा।

Teddy Day 2022 Which Color Teddy Is Best For Your Partner Learn The History  Teddy Bear- Teddy Day 2022 : जानें आपके पार्टनर के लिए किस रंग का टेडी है  बेस्ट पढ़ें

क्यों मनाया जाता है टेडी डे
माना जाता है कि टेडी का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट के नाम पर है। 14 नवंबर 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपती थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के जंगल में शिकार के लिए गए थे। एक घायल  भालू की मासुमियत देखकर उन्होंने उस पर गोली नहीं चलाई और उसके बाद जानवर की हत्या करने से मना कर दिया। अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था। अखबार में छपी तस्वीर को देखकर न्यूयॉर्क के कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम ने सबसे पहले आधिकारिक तौर पर टेडी बियर बनाया था, यह खिलौना राष्ट्रपति को समर्पित था।

वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां है। दरअसल, अधिकतर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं। लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके स्पेशल फील कराते हैं। आपकी पार्टनर टेडी को लंबे समय तक अपने साथ रख सकती है, जो कि उसे आपके आस-पास होने का ऐहसास दिलाता रहेगा।

Happy Teddy Day Wishes, Happy Teddy Day Wishes: अपने पार्टनर का टेडी डे  बनाएं स्पेशल, भेजें ये प्यारे मैसेज और शायरी, Happy Teddy Day Wishes  Valentine Week Shayari Teddy Day 2021 Shayari

हर रंग के टेडी का मतलब 
लाल टेडी- लाल सच्चे प्यार ,जुनून और रोमांस का प्रतीक है। वह खास शख्स जिसे आप अपनी प्यार वाली फीलिंग्स बताना चाहते हैं, उसे लाल टेडी गिफ्ट कर सकते हैं, यह आपके संबध में इमोशनली रूप से मजबूती लाता है।

ASJS 4 Feet Red Teddy Bear with Neck Bow (120 cm) (4 Feet, Red) 122CM - 122  cm - 4 Feet Red Teddy Bear with Neck Bow (120 cm) (4 Feet, Red)

गुलाबी टेडी- गुलाबी रंग स्वीकार,केयर और प्रेम का संदेश देता है। जब आप अपने प्रपोजल का जवाब लेना चाहते हों, तो इस रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर सामने वाला उसे एक्सेप्ट करता है, तो इसका मतलब है कि आपका काम बन चुका है। 

आई लव यू टेडी, गुलाबी : Amazon.in: टॉयज़ और गेम्स

ब्लू टेडी- नीले रंग गहराई और सच्चाई का संदेश देता है। नीला टेडी यह दिखाता है कि आपका प्यार सामने वाले के लिए कितना गहरा है। 

Valentines Week-2022:आज टेडी डे पर अपने पार्टनर को दें ये खास तोहफा –  Himachal Abhi Abhi

ग्रीन टेडी- हरा रंग वफादारी, कमिटमेंट और इमोशनल कनेक्शन का प्रतीक होता है। अगर आप किसी को हरे रंग का टेडी देते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि आप उनका हमेशा इंतजार करेंगे।

Buy 3 Feet Green Teddy Bear (Green) Online at Low Prices in India -  Amazon.in

नारंगी टेडी- नारंगी रंग उत्साह, पॉजिटिविटी, और अच्छे वाइब का संदेश देती है। अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करने वाले हो और उसका ध्यान खिंचना चाहते हों, तो नारंगी टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।

How to celebrate teddy day with your partner | Sangbad Pratidin

Created On :   9 Feb 2023 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story