करें पैसों की बचत और घर पर ट्राई करें ये नैचुरल हेयर मास्क
डिजिटल डेस्क। गर्मी के मौसम में अक्सर बाल कभी पसीने के कारण तो कभी गर्म हवाओं के कारण रुखे और बेजान हो जाते हैं। तो वहीं एसी भी बालों की नमी कम करती है। ऐसे में जरुरत है कि बालों की एक्स्ट्रा केयर की जाए। यूं तो इन समस्याओं से निपटने के लिए मार्केट में कई प्रॉडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन नैचुरल हेयर मास्क की बात ही कुछ और होती है। नैचुरल हेयर मास्क से आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता, साथ ही पैसों की बचत भी होती है। आज हम आपको घर पर बनाए जाने वाले कुछ नैचुरल हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर कर सकती हैं और बालों को हेल्दी बना सकती हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि मेंहदी बालों के लिए एक अच्छा कंडिशनर होता है। यूं तो मेंहदी का इस्तेमाल बालों को कलर करने के लिए भी किया जाता है, लेकिन अगर आप मेंहदी के इस्तेमाल सिर्फ कंडिशनिंग के लिए कर रही हैं तो इसे सिर्फ आधे घंटे या 45 मिनट के लिए ही बालों में लगाएं। इससे बालों में शाइन आती है हांलाकि इसे ज्यादा देर तक लगाने से बालों में ड्राइनेस भी आती है। मेंहदी को दूध और सादे पानी से घोलें और इसमें नींबू, ऑलिव ऑयल भी मिला लें तो इससे बाल ड्राइ नहीं होंगे।
अगर आपके ज्यादा कुछ अवेलेबल नहीं है तो दही में थोड़ा सा दूध मिलाकर बालों पर लगा लें। यह आधे घंटे में आपके बालों को सॉफ्ट कर देगा।
एक केला लें अच्छी तरह मैश करें। इसमें तीन चम्मच शहद, तीन चम्मच दूध और तीन चम्मच ऑलिव ऑइल या आर्गन ऑइल मिला लें। इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। पेस्ट को आधे घंटे तक लगाकर धो लें। डैमेज बालों के लिए यह मास्क बेहद फायदेमंद है।
Created On :   23 April 2019 11:53 AM GMT