Relationship News: ऐसे समझें कि आपका पार्टनर डोमिनेटिंग है
डिजिटल डेस्क। रिश्ता कोई भी हो जब तक आपस में एक-दूसरे के लिए सम्मान और एक-दूसरे के प्रति पर्सनल स्पेस का ख्याल न रखा जाए तो इस व्यवहार को डोमिनेटेड व्यवहार (हावी होना) कहा जाएगा। शुरु में किसी के ये बातें समझ नहीं आती, हालांकि इस तरह के व्यवहार से तब तक कोई दिक्कत नहीं होती जब तक आप भावानात्मक या मानसिक या शारीरिक रुप से हर्ट न हों। लेकिन अगर आपके पार्टनर में इस तरह की आदतें हैं तो समझ जाइए कि वो आपको डोमिनेट कर रहा है।
हालांकि इस तरह की डोमिनेटेट आदतें कुछ लोगों में शुरु से होती हैं तो कुछ में परिस्तिथि के कारण आ जाती हैं। ऐसे में आपके पार्टनर को रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। इस परिस्तिथि में अगर आपस में बात करने से कुछ ठीक नहीं हो रहा है तो बेहतर होगा कि इस कंडीशन में आप एक अच्छे काउंसलर की मदद लें।
कोई भी रिश्ता हो, हर समय आप एक ही व्यक्ति पर ध्यान नहीं दे सकते, सबकी अपनी निजता होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको हर समय अपने पार्टनर की अटेंशन चाहिए होती है, और चाहते हैं कि उनका पार्टनर सबसे पहले उनकी प्राथमिकता का ध्यान रखें। अगर आपके अंदर ये आदत है तो इसे सुधारे, अन्यथा आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं रह पाएगा और ऐसे में रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है।
कई बार पार्टनर्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नौक-झौक होती ही रहती है, हालांकि जहां प्यार है वहां हल्की-फुल्की टकरार होना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन हर समय ऐसा होना आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं। ये मत पहनो, वो पहनो, यहां मत जाओ, जहां जाना है मेरे साथ जाओ, इससे बात करो उससे नहीं। हर बात का खुद ही फैसला करना आदि ये सारी इसी का साइन की आपका पार्टनर आपको डोमिनेट कर रहा है।
आज के दौर में बिजी तो सभी रहते हैं लेकिन जिस प्रकार आप अपने काम के लिए वक्त निकालते हैं, उसी प्रकार अपने रिश्ते के लिए भी वक्त निकालें और साथ में बिताएं, बातें करें। आगे चलकर क्या कैसे करना है, अपने फ्यूचर को लेकर भी बात कर सकते हैं। बात करने से आपको आपके पार्टनर के विचारों के बारे में भी पता चलेगा, कि वो आपको लेकर क्या सोच रहा है।
खुशहाल रिश्ते के लिए सबसे जरुरी बात होती है कि आप एक-दूसरे को खुद से नीचा दिखाने की कोशिश न करें। प्यार, समानता आपके रिश्ते को हेल्दी बनाने का काम करता है। अगर आपके पार्टनर में ये आदत है तो इसे बदलने की कोशिश करें।
Created On :   18 Sept 2019 11:33 AM IST