अगर हो रही है त्वचा में बीमारियां तो ये खून खराब होने के हैं लक्षण

Major reason of skin diseases are symptoms of Blood malfunction
अगर हो रही है त्वचा में बीमारियां तो ये खून खराब होने के हैं लक्षण
अगर हो रही है त्वचा में बीमारियां तो ये खून खराब होने के हैं लक्षण


डिजिटल डेस्क । आपने अक्सर अपनी त्वचा पर कई तरह के दाग, धब्बे, रेशेज, पिंपल्स और दाने उभरते हुए देखे होंगे। इसका दोष आप पेट की गैस या पॉल्यूशन को देते होंगे और डॉक्टर के पास जा कर मंहगा इलाज करवाते होंगे, लेकिन कुछ वक्त बाद फिर से यही समस्या देखने को मिलती होगी। दरअसल ये सिर्फ गैस या पॉल्यूशन की वजह से नहीं बल्की खून की खराबी की वजह से होते हैं। खून में होने वाली कोई भी कमी सबसे पहले हमारी त्वचा पर दिखती है। खून में पोषक तत्वों में कमी आती है। पोषक तत्व हमें बेहतर खान पान से मिलते हैं। हम जो कुछ खाते-पीते हैं, उसमें मौजूद पौष्टिक तत्व को खून अलग-अलग अंगों तक पहुंचाता है और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाल कर शरीर की सफाई करता है। साथ ही खून, शरीर के अंगों तक ऑक्सिजन भी पहुंचाता है। गलत और अनहेल्दी आहार खाने से हमारे ब्लड में कुछ ऐसे तत्व भी पहुंच जाते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी को खून खराब होना कहते हैं। ऐसे में खून में मौजूद विषैले तत्वों को सही लाइफस्टाइल और सही डाइट के जरिए शरीर से बाहर निकाल सकते हैं।
 

Created On :   1 Feb 2018 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story