करवाचौथ पर सास को गिफ्ट देने का है रिवाज, काम आएंगे गिफ्ट के ये सुझाव

Karwa Chauth 2019: Special Gift For Your Mother In Law
करवाचौथ पर सास को गिफ्ट देने का है रिवाज, काम आएंगे गिफ्ट के ये सुझाव
करवाचौथ पर सास को गिफ्ट देने का है रिवाज, काम आएंगे गिफ्ट के ये सुझाव

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। करवाचौथ हर सुहागन स्त्री के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। भले ही यह व्रत सिर्फ पति के लिए रखा जाता हो, लेकिन परम्पराओं के अनुसार यह त्योहार पूरे परिवार के लिए होता है। महिलाएं करवाचौथ पर पूजा करने के बार अपने सास ससुर को कुछ उपहार देती हैं और उनसे आर्शीवाद लेती हैं। इस साल यह खास दिन 17 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। अगर आप भी अपनी सास को कुछ उपहार देने वाली हैं तो उनके लिए इस तरह का गिफ्ट ​प्लान कर सकती हैं। 

Created On :   12 Oct 2019 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story