Travel: ट्रेन के सफर को बनाएं यादगार और आरामदायक, फॉलो करें ये टिप्स
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते है तो पहला ख्याल यही आता है कि हम जाएंगे कैसे? हवाई जहाज का सफर तो बहुत मंहगा पड़ता है, बाय रोड जाने में सेफ्टी की दिक्कत! ऐसे में लास्ट ऑप्शन है ट्रेन! क्योंकि ट्रेन की यात्रा जितनी सुविधाजनक होती है, उतनी ही सस्ती भी होती है। लेकिन कई बार छोटी छोटी बातों की वजह से ट्रेन का सफर कष्टदायक भी होता है। ऐसे में जरुरी है कि कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर ट्रेन की यात्रा को रोमांचित बनाया जाए। ताकि सफर आराम दायक और यादगर बन सके।
यात्रा के पहले अपने पीएनआर स्टेट्स की जानकारी ले लें। ताकि आपको अपनी सीट बुकिंग के बारे में पता चल सके और ट्रेन से जुड़ी अन्य बातें भी जान सकें।
ट्रेन के स्लीपर क्लास में तीन तरह की सीट होती है अपर बर्थ, मिडिल बर्थ, लोअर बर्थ। लोअर बर्थ सबसे ज्यादा सुविधाजनक होती है। अगर आप बुजुर्ग व्यक्ति के साक ट्रेवल कर रहे हैं तो उनके लिए लोअर बर्थ का चुनाव करें। इससे उनका सफर काफी आरामदायक रहेगा।
ज्यादातर लोग वीकेंड पर ट्रेवल करते हैं। ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट भी नहीं मिलती और काफी भीड़ होती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप वर्किंग डेज में ट्रेवल करें। ताकि आपको कंफर्म सीट मिल सके।
अगर आप इंटरनेट फ्रेंडली हैं तो ट्रेन टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करें। विभिन्न आईसीआरसीटी साइट पर टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं। इन साइट्स पर कई बार कई तरह के डिस्काउंट भी अवेलेबल होते हैं, जिनका फायदा आपको मिल सकता है। इन साइड्स के माध्यम से आप ट्रेन की लोकेशन भी चेक कर सकते हैं। ताकि आप समय पर स्टेशन जा सकें।
यात्रा की तारीख ध्यान में रखते हुए सबसे पहले टिकट बुक करें। ताकि आपका टिकट समय पर कंफर्म हो सके और तुरंत बुकिंग के लिए तत्काल बेहतर टिकट बेहतर ऑप्शन है। अगर आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आपको कंफर्म टिकट मिल जाएंगी।
Created On :   21 Jan 2020 5:47 AM GMT