पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

Choose your hairstyle according to your personality, you will get trendy and stylish look
पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक
जीवन शैली पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आज कल ट्रेंडी कपड़ो के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी हो गया है। बालों की स्टाइल आपकी पार्सनालिटी को दर्शाति है। इसलिए अपनी पर्सनालिटि के अनुसार अपनी हेयर स्टाइल चुनना बेहद जरुरी है। आज के समय में कई तरह से हेयर कट ट्रेंड में हैं। ऐसे में लोगों को काफी कंफ्यूजन होता है कि वो किस तरह का हेयर कट को अपने लिए चुने। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि किस तरह की हैयर कट रखे तो आज हम आपको पर्सनालिटी के हिसाब बेहतर हेयर स्टाइल चुनना बताएंगे। 

Top 45 Stylish And Popular Bob Haircuts

बॉब कट
बॉब कट वर्सटाइल स्टाइल है, स्लीक, स्ट्रेट या कर्ली बालों के साथ भी इसे पेयर किया जा सकता है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसे बैंग्स के साथ या उसके बिना भी स्टाइल किया जा सकता है। 

50 Best Ideas of Pixie Cuts and Hairstyles for 2023 - Hair Adviser

पिक्सी कट
पिक्सी हेयर कट में बाल काफी छोटे हो जाते हैं। इसे किसी भी शेप के चेहरे के साथ कैरी किया जा सकता है। ये उनके लिए बेहतर ऑप्शन है जो महिलाएं अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं या जिन्हें लंबे बाल पसंद नहीं हैं। 

10 Gorgeous Layered Hairstyles for Long, Short and Medium Hair

लेयर्ड हेयर कट
लेयर्ड हेयर कट सबसे आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। ये आपके बालों की वॉल्यूम और टेक्सचर में भी बदलाव लाता है। अगर आपके बाल पतले हैं, तो लेयर्स इन्हें ज्यादा घना दिखा सकती हैं और अगर आपके घने बाल हैं, तो ये आपके बालों का वजन कम करने और उन्हें स्टाइल करना आसान बना सकती हैं।  

75 Cute  Cool Hairstyles for Girls - for Short, Long  Medium Hair |  Haarschnitt lange haare, Lange haare, Dicke lange haare

सैसी कट
ये हेयर स्टाइल मोटे और हेल्दी बालों के लिए बेस्ट है। इस तरह की स्टाइल में एक तरफ के बालों को छोटा किया जाता है। 

37 Best Ways to Get Long Layers for Women With Thick Hair

लॉन्ग लेयर्स
अगर आप ऐसा हेयर कट चाहती हैं, जो फैशनेबल हो और स्टाइल करने में आसान भी हो, तो लॉन्ग लेयर्स स्टाइल चुन सकती हैं। ये लुक किसी भी लंबाई वाले बालों पर पाया सकता है, लेकिन कंधे की लंबाई या लंबे बालों के लिए ये सबसे सही है। 
 

Created On :   21 Feb 2023 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story