फैशन टिप्स: इस नवरात्रि दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत, तो इन ट्रेंडी लहंगों को करें कैरी, सब करेंगे तारीफ
- इस साल 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी नवरात्रि
- सुंदर-सुंदर लहंगे पहनकर त्योहार का मजा करें दुगना
- इन ऑप्शन्स पर डालें नजर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नवरात्रि हिंदुओं का बेहद खास त्योहार है। भारत में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूर से लेकर 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। इन दिनों लोग दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं। देशभर में एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिलता है। पंडालों के साथ-साथ कॉलोनी में भी दुर्गा माता बैठती हैं। नवरात्रि के दिनों हर जगह गर्बा का आयोजन किया जाता है जहां लोग सुंदर-सुंदर कपड़े पहन कर त्योहार में खो जाते हैं। ज्यादातर लड़कियां लहंगा पहनकर और अच्छी तरह तैयार होकर गर्बा का मजा लेना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपके लिए कई ऑप्शन्स लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं आप किस तरह के लहंगे पहन कर नवरात्रि के रंग बिखेर सकती हैं।
गमठी वर्क लहंगा चोली
नवरात्रि में रंग-बिरंगे कपड़े त्योहार का मजा दुगना कर देते हैं। ऐसे में अगर आप मल्टी कलर गमठी वर्क लहंगा पहनेंगी तो बेहद खूबसूत लगेंगी।
ऑर्गेंजा लहंगा
इस नवरात्रि आप ऑर्गेंजा लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। अगर लहंगे में फूलों का प्रिंट होगा तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। ये एक ऐसा लहंगा है जो काफी भरा-भरा लगता है।
जॉर्जेट लहंगा
हममें से कई लोगों को भारी लहंगा पहनना नहीं पसंद होता, तो ऐसे में जॉर्जेट लहंगा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे पहन कर आप आसानी से गर्बा खेल सकती हैं।
कॉटन लहंगा
अगर आप क्लासी लुक चाहते हैं तो कॉटन लहंगा पहनें। नीला रंग सभी के ऊपर खूबसूरत लगता है। आप इस नवरात्रि नीले रंग का लहंगा पहन सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गजरा लगाना ना भूलें।
सिल्क लहंगा
अगर आप एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो सिल्क लहंगा जरूर ट्राई करें। सिल्क एक ऐसा कपड़ा है जो दूर से ही चमकता है। अगर आप इसे स्टाइल करेंगी तो काफी अलग और सुंदर दिखेंगी।
Created On :   24 Sept 2024 1:18 PM GMT