करवा चौथ 2024: माथे की बिंदिया चमकती रहे.... करवाचौथ के खास अवसर पर एक दूसरे को मैसेज भेजकर कर सकते हैं इस तरह से विश

माथे की बिंदिया चमकती रहे.... करवाचौथ के खास अवसर पर एक दूसरे को मैसेज भेजकर कर सकते हैं इस तरह से विश
  • इसलिए मनाया जाता है करवाचौथ
  • करवाचौथ पर मैसेज भेज कर करें स्पेशल तरीके से विश
  • पति और पत्नियों के भेजने के लिए मैसेजेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवाचौथ का दिन बस आ ही गया है। इस दिन सारी सुहागिन महिलाएं करवाचौथ पर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। उनकी दीर्घायु के साथ-साथ उनके अच्छे जीवन और भविष्य के लिए मनोकामना करती हैं। इस दिन सारी महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और रात को पूजा करके चांद देखकर अर्घ्य देती हैं और अपना व्रत खोलती हैं। करवाचौथ के इस पावन अवसर पर एक दूसरे को करवाचौथ का मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।

पत्नियों के भेजने के लिए मैसेज

उसके चेहरे की चमक

के सामने सादा लगा

आसमान पर चांद पूरा

था मगर आधा लगा।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

करवाचौथ तो बहाना है

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है

कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है

पति के इंतजार में सदा

आंखें बिछाए रहती है।

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जो मेरी हर मुस्कान की वजह है

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है

ऐसे प्रिय पतिदेव को करवा चौथ की

बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

माथे की बिंदिया चमकती रहे

हाथों की चूड़ियां खनकती रहे

पैरों की पायल झनकती रहे

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पतियों के लिए भेजने के लिए मैसेज

जो मेरी हर मु्स्कान की वजह है

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है

ऐसी प्रिय पत्नी को करवा चौथ की

बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सातों जन्म में आप हम

हर पल साथ निभाएंगे

सुख ही नहीं दुख की घड़ी में भी

पत्नी और पति बन आएंगे

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

व्रत रखा है आपने

एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

हो लंबी उम्र हमारी

हर जन्म में बनें आप पत्नी हमारी

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जोड़ी आपकी और मेरी कभी ना बिखरे

आप हमसे कभी ना रूठें

हर जन्म में एक दूसरे का निभाएं साथ

ऐसे ही हमेशा रहें एक साथ

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Created On :   19 Oct 2024 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story